18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दक्षिणी-पूर्वी गेट से होगी वाहनों की आवाजाही

छपरा (कोर्ट) : दो दिन पहले कोर्ट परिसर में एक युवती के द्वारा किये गये बम विस्फोट के बाद कोर्ट में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है़ एक तरफ जहां न्याय प्रशासन और जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे थे तो वहीं पुलिस के कनीय अधिकारी कोर्ट परिसर में आनेवाले की […]

छपरा (कोर्ट) : दो दिन पहले कोर्ट परिसर में एक युवती के द्वारा किये गये बम विस्फोट के बाद कोर्ट में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है़ एक तरफ जहां न्याय प्रशासन और जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे थे तो वहीं पुलिस के कनीय अधिकारी कोर्ट परिसर में आनेवाले की सघन जांच में जुटे थे.

मंगलवार को वरीय अधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में बुधवार को दक्षिणी पूर्वी गेट जो हमेशा बंद रहता था को वाहनों के लिए खोल दिया गया, जिससे सभी वाहन कोर्ट में प्रवेश कर रहे थे. उस गेट पर एएसपी सत्यनारायण प्रसाद अपनी निगरानी में वाहनों की जांच करवा रहे थे तथा वाहन से आने वालों का पहचान पत्र तथा वाहन पर लगे विधि मंडल में स्टीकर को भी जांच करवा रहे थे. जिन वाहन चालकों के पास अधिवक्ता या कोर्ट कर्मी का पहचान पत्र और वाहन पर विधि मंडल का स्टीकर नहीं लगा होता था उस वाहन को अंदर आने से रोक दिया गया.

वहीं सलेमपुर स्थित उतरी गेट न्यू मार्केट के सामने स्थित दक्षिणी पश्चिमी गेट पर लगे फ्रेम डोर मेटल डिटेक्टर तथा हैंड मेटल डिटेक्टर के द्वारा कोर्ट परिसर में आने वालों की सघन जांच की गयी. पुलिस कर्मियों द्वारा व्यक्ति के साथ ही उसके पास समान तथा झोला आदि का भी सघन जांच किया गया.

वहीं पश्चिमी गेट पर जंजीर लगा आने वालों की भी जांच कर अंदर प्रवेश करने दिया गया. वहीं पुलिस द्वारा जांच के क्रम में वरीय अधिवक्ताओं के साथ भी आम जन की तरह व्यवहार किये जाने की बात सामने आयी है. जिसके कारण अधिवक्ताओं को कुछ परेशानियां भी हुई.

पुलिस द्वारा किये जा रहे जांच को अधिवक्ताओं ने बेहतर भी बताया, लेकिन उनका यह भी कहना था कि चार दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात. उनका कहना था कि यह जांच कुछ दिनों के लिए है. फिर पहले जैसी स्थिति हो जायेगी. ऐसी जांच यदि हमेशा होती रहे या बदस्तूर रहे तो फिर घटना हो ही नहीं सकती. परंतु यह जारी रहे तभी तो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें