छपरा : चैत्र नवरात्र के अवसर पर मां दुर्गा की स्थापित प्रतिमा का पट बुधवार को खोला गया. वहीं दूसरी तरफ रामनवमी पर निकलने वाली शोभायात्रा हेतु निर्मित मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम एवं महावीर हनुमान की मूर्ति का पट चैत्र नवरात्र के सप्तमी के अवसर पर बुधवार को पंकज सिनेमा रोड स्थित शिव पार्वती मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद खोला गया. रामजी की 18 फुट व हनुमान की 11 फुट की प्रतिमा के दर्शन के लिए भक्तों व श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.
ज्ञात हो कि 15 अप्रैल को नवरात्र केअवसर पर प्रात: नौ बजे विशेष आरती के पश्चात शोभायात्रा निकाली जायेगी. शोभायात्रा में कुल 17 झांकियों के साथ दर्जनों बैंड, हाथी, घोड़ा व श्रद्धालु व भक्त शामिल होंगे. कार्यक्रम संयोजक राहुल मेहता ने बताया कि रामनवमी समिति की ओर से 14 अप्रैल को श्रीराम भंडारा का आयोजन किया गया है. तैयारी में धनंजय कुमार, लक्ष्मी गुप्ता, पप्पू सिंह, दिलीप यादव, विवेक सोनी, मुन्ना कुमार, प्रेम, संजय, अर्जुन, मनेरा आदि लगे हुए हैं.