18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉ वीरेंद्र होंगे सारण से महागंठबंधन के प्रत्याशी

डॉ वीरेंद्र होंगे सारण से महागंठबंधन के प्रत्याशी संवाददाता सम्मेलन में महागंठबंधन के नेताओं ने की घोषणानोट: फोटो नंबर 6 सीएचपी 7 है कैप्सन होगा- संवाददाताओं को संबोधित करते राजद, जदयू के जिलाध्यक्ष व प्रत्याशी डॉ वीरेंद्र नारायण यादव. छपरा (सारण). सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से डॉ वीरेंद्र नारायण यादव को महागंठबंधन का अधिकृत उम्मीवार […]

डॉ वीरेंद्र होंगे सारण से महागंठबंधन के प्रत्याशी संवाददाता सम्मेलन में महागंठबंधन के नेताओं ने की घोषणानोट: फोटो नंबर 6 सीएचपी 7 है कैप्सन होगा- संवाददाताओं को संबोधित करते राजद, जदयू के जिलाध्यक्ष व प्रत्याशी डॉ वीरेंद्र नारायण यादव. छपरा (सारण). सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से डॉ वीरेंद्र नारायण यादव को महागंठबंधन का अधिकृत उम्मीवार घोषित किया गया है. इस आशय की जानकारी राजद जिलाध्यक्ष बलागुल मोबिन, जदयू जिलाध्यक्ष तपेश्वर सिंह, कांग्रेस नेता केदार सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में संयुक्त रूप से बुधवार को दी. महागंठबंधन नेताओं ने कहा कि इस सीट पर पहले से जदयू का कब्जा रहा है और आगे भी रहेगा. महागंठबंधन के शीर्ष नेताओं की सर्वानुमति से डॉ यादव को उम्मीदवार बनाया गया है और स्वयं मुख्यमंत्री ने सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में आनेवाले पांचों जिलाें के मंत्री, विधायकों, सांसदों, व जिलाध्यक्षों को महत्वपूर्ण टास्क दिया है. डॉ यादव ने कहा कि सारण की शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक प्रगति हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी. उच्च शिक्षण संस्थानों की स्थापना के लिए कारगर व प्रभावी कदम उठायें जायेंगे. उच्च शिक्षा के लिए इस क्षेत्र के छात्रों को दूसरे राज्यों में हो रहे पलायन को रोका जायेगा. सारण को एजुकेशनल हब के रूप में विकसित किया जायेगा. इस अवसर पर जदयू प्रवक्ता सत्य प्रकाश राय, राजद प्रवक्ता डॉ राजेश रंजन, दयानंद राय, आनंद राय, डॉ सिद्धार्थ शंकर, अनीश कुमार, आशुतोष सिंह, शंभु राय, सूरज भान, मुकेश शर्मा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें