25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरमी शुरू होते ही वद्यिुत कटौती से परेशान होने लगे ग्रामीण

गरमी शुरू होते ही विद्युत कटौती से परेशान होने लगे ग्रामीण बनियापुर. गरमी की शुरुआत में ही बिजली की आंख मिचौनी से उपभोक्ताओं में नाराजगी बढ़ने लगी है. दिन में दो चार घंटे बिजली मिल भी जा रही है,मगर रात में पूर्णरूप से विद्युत आपूर्ति ठप रहने के कारण लोगों को गरमी में परेशानी के […]

गरमी शुरू होते ही विद्युत कटौती से परेशान होने लगे ग्रामीण बनियापुर. गरमी की शुरुआत में ही बिजली की आंख मिचौनी से उपभोक्ताओं में नाराजगी बढ़ने लगी है. दिन में दो चार घंटे बिजली मिल भी जा रही है,मगर रात में पूर्णरूप से विद्युत आपूर्ति ठप रहने के कारण लोगों को गरमी में परेशानी के बीच रात गुजारनी पड़ रही है. विपिन सिंह, सुरेश राय सहित दर्जनों उपभोक्ताओं का कहना है कि हजारो रुपये खर्च कर गरमी से निजात पाने के लिए कूलर, पंखा आदि की खरीदारी की गयी, जो शोभा की वस्तु बन कर रह गये हैं. शाम के समय और रात में बिजली गुल रहने से सबसे ज्यादा परेशानी गृहिणिओं एवं स्कूली बच्चों को हो रही है. उपभोक्ताओं का कहना है कि प्रखंड के कोल्हुआ में पीएसएस की स्थापना होने से उम्मीद जगी कि प्रखंड को बिजली का अलग से आवंटन मिलने से स्थिति में सुधार होगा, मगर अब भी स्थिति जस-की-तस है. इस संबंध में जब विद्युत एसडीओ अभिषेक चौहान से बात की गयी, तो उन्होंने बताया कि फिलवक्त बनियापुर पीएसएस को मशरक पीएसएस से आपूर्ति की जाती है. लोड के अनुरूप आवंटन नहीं मिलने से ऐसी स्थिति बनी है. डायरेक्ट ग्रिड से जुड़ने पर समस्या से निजात मिलने की उम्मीद है. एकमा ग्रिड से बनियापुर पीएसएस को जोड़ने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें