छपरा (सारण) : एक्साइड ड्यूटी के विरोध में आंदोलनरत स्वर्ण आभूषण व्यवसायियों ने छपरा कचहरी स्टेशन पर बुधवार को ट्रेनों का परिचालन बाधित कर दिया. बाद में रेल पुलिस के हस्तक्षेप से ट्रेनों का परिचालन बहाल हो गया. व्यवसायियों ने दो ट्रेनों को रोक दिया था. रेल रोको आंदोलन का नेतृत्व छपरा सर्राफा संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता,
सचिव निर्भय कुमार गुप्ता ने किया. इस अवसर पर संघ के सदस्यों ने केंद्र सरकार की कर नीतियों की कड़ी आलोचना की और कहा कि व्यवसायियों की सबसे बड़ी भूल कमल का फूल बन गया है. व्यवसायियों का आंदोलन केंद्र सरकार के लिए खतरे की घंटी है.