21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशा नाश कर देगा फिरोगे दाने-दाने को

दिघवारा : ‘नशा नाश कर देगा, फिरोगे दाने-दाने को,कटोरा हाथ में होगा न देगा कोई खाने को’ समेत नशा उन्मूलन के कई नारों की गूंज बुधवार को दरियापुर प्रखंड के मानपुर गांव के कई टोलों में सुनने को मिली. यदुनंदन कॉलेज दिघवारा में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के पांचवें दिन इकाई […]

दिघवारा : ‘नशा नाश कर देगा, फिरोगे दाने-दाने को,कटोरा हाथ में होगा न देगा कोई खाने को’ समेत नशा उन्मूलन के कई नारों की गूंज बुधवार को दरियापुर प्रखंड के मानपुर गांव के कई टोलों में सुनने को मिली. यदुनंदन कॉलेज दिघवारा में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के पांचवें दिन इकाई एक व दो के स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो सत्येंद्र प्रसाद यादव व प्रो अरविंद राम के नेतृत्व में अंगीकृत गांव मानपुर में पहुंच कर हर किसी को स्वास्थ्य, सफाई व नशामुक्ति के प्रति जागरूक किया और पंपलेट भी वितरित किया.

सन्नी, नीरज, आशीष, मंजीत, संजीत, अनुज, राहुल, राकेश, निखिल, मणिशंकर, राजू, सुमित व रोहित ने लोगों को बताया कि नशा का सेवन कैंसर,ब्लड प्रेशर, तपेदिक, निमोनिया जैसी गंभीर बीमारियों को निमंत्रण देता है, लिहाजा हर कोई नशा का त्याग कर दे.

वहीं शिविर के पांचवें दिन के पहले सत्र में महिला स्वयंसेवकों के बीच बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ विषय पर आयोजित कार्यक्रम में कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो उषा सिंह व प्रो ओम प्रकाश ने राज्य में घटते लिंगानुपात व बढ़ती भ्रूण हत्या पर चिंता व्यक्त कर महिलाओं को शिक्षित करने की बात कही. अमाना, अंशु, निशा, ट्विंकल, सोनम, तन्नु, काजल, सरिता, दिव्या, उजाला व प्रियंका ने कविता एवं स्लोगनों के सहारे बेटियों की दशा का चित्रण कर लोगों से बेटियों के प्रति सोच बदलने की अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें