हाजीपुर : जिला पार्षद की बहु प्रतीक्षित बैठक सोमवार को हुई. बैठक में मनरेगा की योजनाओं के लिए वर्ष 2016-17 के श्रम बजट को पारित किया गया. बैठक की अध्यक्षता जिला पर्षद अध्यक्ष जयप्रकाश चौधरी ने की. बैठक में उपस्थित उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सर्व नारायण यादव ने सभी सदस्यों से परिचय प्राप्त किया. बैठक में पूर्व में लिये गये प्रस्ताव पर चर्चा की गयी.
चर्चा के बाद सदस्यों ने इसे ध्वनिमत से पारित किया. भगवानपुर प्रखंड के जिला पार्षद केदार प्रसाद यादव ने क्षेत्र के हरिवंशपुर बांथु महादलित टोले में चार महीने से विद्युत ट्रांसफॉर्मर जले होने का मामला उठाया. प्रखंड में पीएचसी का भवन निर्माण आवंटन के बावजूद नहीं बनाये जाने की चर्चा की.