स्वास्थ्य विभाग के धावा दल करेगा छापेमारी
Advertisement
असुरक्षित रक्त चढ़ाने से खतरा
स्वास्थ्य विभाग के धावा दल करेगा छापेमारी निर्संग होम व पैथालॉजी में हो रहा है मिनी ब्लड बैंक का संचालन छपरा (सारण) : प्राइवेट नर्सिंग होम एवं पैथॉलाजी में अवैध ढंग से मिनी ब्लड बैंक का संचालन करने वालों पर कसेगा शिकंजा. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के द्वारा धावा बोला जायेगा. स्वस्थ्य विभाग के धावा […]
निर्संग होम व पैथालॉजी में हो रहा है मिनी ब्लड बैंक का संचालन
छपरा (सारण) : प्राइवेट नर्सिंग होम एवं पैथॉलाजी में अवैध ढंग से मिनी ब्लड बैंक का संचालन करने वालों पर कसेगा शिकंजा. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के द्वारा धावा बोला जायेगा. स्वस्थ्य विभाग के धावा दल के द्वारा मिनी ब्लड बैंक का अवैध ढंग से संचालन करने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. इसको लेकर विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. पैथालॉजी एवं प्राइवेट नर्सिंग होम में ब्लड बैंक का संचालन दंडनीय अपराध है. इसके लिए सभी नर्सिंग होम एवं पैथालॉजी संचालकों को नोटिस भेजा जा रहा है. विभाग के द्वारा सार्वजिनक सूचना भी जारी की गयी है.
क्षेत्रीय अपर निदेशक ने की समीक्षा
ब्लड बैंक की गुणवत्ता में सुधार लाने एवं प्राइवेट नर्सिंग होम व पैथालॉजी में संचालित हो रहे अवैध मिनी ब्लड बैंक पर लगाम कसने को लेकर क्षेत्रीय अपर स्वास्थ्य निदेशक डॉ बीके उपाध्याय ने समीक्षा बैठक की. प्रमंडल के तीनों जिलों के सिविल सर्जन, स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रबंधकों, अस्पताल प्रबंधकों ने बैठक में भाग लिया.
तीनों जिले के ब्लड बैंक की स्थिति की समीक्षा की और ब्लड बैंक की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिये गये. 24 घंटे लगातार विद्युत आपूर्ति का प्रबंध करने और ब्लड बैंक में कर्मचारियों की कमी दूर करने का अपर निदेशक ने निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement