संवाददाता, छपरा (सदर)
जिले की 199 पैक्स के आर्थिक संवर्धन के लिए सरकार ने माजिर्न मनी के रूप में तीन करोड़, 98 लाख रुपये भेजा है. इससे जिले की 199 पैक्स को माजिर्न मनी के रूप में दो-दो लाख रुपये सहकारिता विभाग के द्वारा उपलब्ध कराये गये. सहकारिता विभाग के निबंधक के अनुसार, इसका उद्देश्य है कि इस राशि से संबंधित पैक्स व्यवसाय बेहतर ढंग से कर सके. अक्तूबर के अंतिम सप्ताह में ही विभाग ने संबंधित पैक्स को राशि आवंटित करने के संबंध में सूची भेजी गयी थी. इस राशि से वैसी पैक्स, जिनके यहां सहकारिता का पूर्व का बकाया नहीं है, वे धान अधिप्राप्ति कर पायेंगी. इस संबंध में पूछे जाने पर स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक के जिला शाखा के प्रबंधक ने कहा कि विभाग से माजिर्न मनी के रूप में 199 पैक्स को प्रति पैक्स को दो लाख रुपये भेजे गये हैं. हालांकि विभागीय सूत्रों की मानें, तो वैसी पैक्स जिनके यहां दो लाख से ज्यादा पूर्व का बकाया है उन्हें माजिर्न मनी देने के संबंध में प्रशासन विचार कर रहा है. ऐसी आशंका है कि पूर्व की बकाया राशि चुकता नहीं करनेवाली पैक्स को माजिर्न मनी नहीं देकर सरकार उस राशि से बकाया की भरपाई कर सकती है. जिले में पूर्व से बकाया रखनेवाली व वैसी सात पैक्स, जिनके अध्यक्ष की मौत हो चुकी है, कुल 143 पैक्स को धान अधिप्राप्ति से वंचित रखने के लिए जिला सहकारिता पदाधिकारी अजय कुमार अलंकार ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद कुमार को भेजा है.