Advertisement
तीन शराब व्यवसायियों पर जालसाजी की प्राथमिकी
छपरा (सारण) : जमानत के रूप में फर्जी बैंक कागजात जमा करना और जमानत के रूप में जमा फिक्स डिपॉजिट की राशि गलत तरीके से निकासी करना शराब व्यवसायियों को महंगा पड़ा. जिले के तीन शराब व्यवसायियों के खिलाफ जालसाजी तथा अापराधिक धोखाधड़ी करने के आरोप में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. […]
छपरा (सारण) : जमानत के रूप में फर्जी बैंक कागजात जमा करना और जमानत के रूप में जमा फिक्स डिपॉजिट की राशि गलत तरीके से निकासी करना शराब व्यवसायियों को महंगा पड़ा. जिले के तीन शराब व्यवसायियों के खिलाफ जालसाजी तथा अापराधिक धोखाधड़ी करने के आरोप में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक दुर्गेश कुमार के आवेदन पर दर्ज मामले में तीन व्यवसायियों को नामजद किया गया है.
क्या है मामला
केस नंबर : 01
जिले के इसुआपुर थाने के भीखमपुर सिकटी गांव के रामकृपाल सिंह का पुत्र अनिल कुमार सिंह ने वर्ष 2013-14 में (समूह संख्या-67) शराब दुकान की बंदोबस्ती ली थी, जिसके लिए जमानत के रूप में उन्होंने बैंक कागजात जमा कराया था. श्री सिंह द्वारा जमा किये गये बैंक कागजात को जांच के दौरान पूर्णत: फर्जी पाया गया.
केस नंबर : 02
जिले के बनियापुर थाने के धनगड़हा गांव के चंद्रमा राय का पुत्र प्रेम राय ने वित्तीय वर्ष 2015-16 में शराब दुकान की बंदोबस्ती ली थी. शराब दुकान के समूह संख्या 101 की बंदोबस्ती लेने के लिए प्रेम राय ने बैंक में कागजात जमा किया, जो सत्यता के दौरान फर्जी पाया गया.
केस नंबर : 03
जिले के रसूलपुर थाने के चनचौरा गांव के सिंगासन यादव का पुत्र शुभ नारायण ने वर्ष 215-16 में शराब दुकान (समूह संख्या-40) बंदोबस्ती में ली थी. इसके लिए शुभनारायण ने बैंक के फिक्स डिपॉजिट का कागजात जमा किया था. बंदोबस्ती लेने के बाद शुभनारायण ने उत्पाद विभाग में जमा कराये गये कागजात के बारे में गलत सूचना देकर बैंक में जमा फिक्स डिपॉजिट की निकासी कर ली.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
उत्पाद अवर निरीक्षक के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है और इसकी जांच की जा रही है. दर्ज मामले में तीन शराब व्यवसायियों को नामजद किया गया है, जिसमें जमानत के लिए जमा बैंक के कागजात में जालसाजी करने का आरोप है.
रवि कुमार
थानाध्यक्ष, सह पुलिस निरीक्षक, नगर थाना, छपरा
कहते हैं उत्पाद अधिकारी
बंदोबस्ती लेने के लिए शराब व्यवसायियों द्वारा जमा कराये गये बैंक कागजात को सत्यापन में फर्जी पाया गया. इस तरह के तीन मामले प्रकाश में आये हैं, जिसे गंभीरता से लिया गया है और तीनों के विरुद्ध अपराधिक धोखाधड़ी करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
दुर्गेश कुमार
उत्पाद अवर निरीक्षक , उत्पाद कार्यालय, छपरा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement