Advertisement
चेनपुलिंग : ट्रेनों का परिचालन दो घंटे तक ठप
छपरा (सारण) : पूर्वोतर रेलवे के छपरा-बलिया रेलखंड पर स्थित मांझी रेल पुल पर चेनपुलिंग की घटनाएं रूक नहीं रही है. शनिवार की रात वाराणसी सिटी से छपरा के बीच चलनेवाली डाउन पैसेंजर ट्रेन करीब डेढ़ घंटे तक पुल में फंसी रही. इस वजह से आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. इससे […]
छपरा (सारण) : पूर्वोतर रेलवे के छपरा-बलिया रेलखंड पर स्थित मांझी रेल पुल पर चेनपुलिंग की घटनाएं रूक नहीं रही है. शनिवार की रात वाराणसी सिटी से छपरा के बीच चलनेवाली डाउन पैसेंजर ट्रेन करीब डेढ़ घंटे तक पुल में फंसी रही.
इस वजह से आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. इससे अन्य ट्रेनों पर सवार यात्री भी परेशान रहे. इसके एक सप्ताह पहले भी डाउन हरिहर एक्सप्रेस ट्रेन के चेनपुलिंग के कारण मांझी रेल पुल में फंसे रहने से दो घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया था. पुल के अंदर चेनपुलिंग किये जाने से वैक्यूम ठीक करने में रेलकर्मियों को जान जोखिम में डालना पड़ता है.
शनिवार की रात भी कुछ इसी तरह की स्थिति बनी रही. मांझी रेलवे हॉल्ट के कार्यकर्ता तथा कुछ स्थानीय युवकों के सहयोग से वैक्यूम को ठीक किया गया. रेल पुल के दक्षिणी छोर के पास असामाजिक तत्वों द्वारा ट्रेन में चेनपुलिंग किया गया था, जिसे ठीक करने के लिए मांझी के कुछ युवक बाइक से सड़क पुल के माध्यम से सरयू नदी पार कर वहां पहुंचे, जहां ट्रेन में चेनपुलिंग किया गया था.
इस वजह से करीब दो
घंटे तक आधा दर्जन से अधिक लंबी दूरी के महत्वपूर्ण ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. अमृतसर से डिब्रुगढ़ जानेवाली एक्सप्रेस ट्रेन सुरेमनपुर, दुर्ग से छपरा जानेवाली सारनाथ एक्सप्रेस, दिल्ली से रक्सौल के बीच चलनेवाली सद्भावना एक्सप्रेस, बकुल्हा दरभंगा से नयी दिल्ली के बीच चलनेवाली स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट ट्रेन गौतमस्थान आदि स्टेशनों पर खड़ी रही.
गार्ड ने दर्ज कराया मामला
वाराणसी सिटी-छपरा पैसेंजर ट्रेन में चेनपुलिंग करनेवाले युवक को यात्रियों के सहयोग से रेल कर्मियों ने पकड़ लिया, जिसके खिलाफ छपरा जंकशन आरपीएफ पोस्ट पर गार्ड ने मामला दर्ज कराया है. चेनपुलिंग करनेवाले को गार्ड ने आरपीएफ को सौंप दिया है. यह पहली बार ऐसा हुआ है कि चेनपुलिंग करनेवालों को यात्रियों के सहयोग से पकड़ लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement