पुलिस छावनी में तब्दील कार्यालय के सामने महिला व पुरुष पुलिसकर्मियों ने लिया फार्म
Advertisement
छात्रों का हंगामा, समाहरणालय में तोड़फोड़
पुलिस छावनी में तब्दील कार्यालय के सामने महिला व पुरुष पुलिसकर्मियों ने लिया फार्म जिला अल्पसंख्यक कल्याण, जिला कल्याण तथा जनशिकायत कार्यालय को किया क्षतिग्रस्त, कर्मियों में भय व्याप्त छपरा (सदर) : वर्ष 2014 तथा 15 में मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा में उत्तीर्ण वैसे छात्र जिन्हें अबतक प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है. उन्हें सरकार द्वारा […]
जिला अल्पसंख्यक कल्याण, जिला कल्याण तथा जनशिकायत कार्यालय को किया क्षतिग्रस्त, कर्मियों में भय व्याप्त
छपरा (सदर) : वर्ष 2014 तथा 15 में मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा में उत्तीर्ण वैसे छात्र जिन्हें अबतक प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है. उन्हें सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि देने के लिए फार्म जमा करने के दौरान हजारों की संख्या में समाहरणालय परिसर अवस्थित जिला कल्याण पदाधिकारी कार्यालय के निकट उपस्थित छात्र-छात्राओं ने जम कर उत्पात मचाया व तोड़फोड़ की. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने प्रथम मंजिल पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष,
चेंबर, जिला कल्याण पदाधिकारी के कार्यालय तथा ग्राउंड फ्लोर पर अवस्थित जन शिकायत कोषांग के खिड़कियों एवं दरवाजों में लगे शीशे को तोड़-फोड़ कर दिया. यहीं नहीं छात्रों के हंगामे के बाद इन कार्यालयों के कर्मी भी भयभीत दिखे. हालांकि इस दौरान कुछ कर्मियों से बकझक भी उपद्रवी छात्रों ने की. उनका कहना था कि प्रशासन उनका फार्म नहीं ले रहा है.
जबकि अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी कृष्ण राम का कहना था कि अब फार्म को विद्यालयों के माध्यम से ही जमा कराने का निर्देश दिया गया है. परंतु, उप्रदवि छात्र उनकी एक भी सुनने को तैयार नहीं थे. बाद में डीएम दीपक आनंद की पहल व पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह के निर्देश पर स्थानीय पुलिस व पदाधिकारियों ने पहुंचकर मामले पर काबू पाया.
छावनी में तब्दील कार्यालय परिसर के सामने पुलिसकर्मियों ने ही लिया फार्म : उपद्रवी छात्रों पर काबू पाने के बाद भारी संख्या में पहुंची पुरूष व महिला जवानों छात्र-छात्राओं को येन-केन प्रकारेण समझाने के साथ-साथ उनसे प्रोत्साहन राशि से संबंधित फार्म खुद ही लेना शुरू किया. इसकी वजह जिला कल्याण विभाग के द्वारा फार्म लेने के संबंध में कोई खास व्यवस्था नहीं होना तथा छात्रों की भारी भीड़ बतायी जाती है.
पूरे दिन शोर गुल व पुलिस के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने अपने फार्म जमा कराये. प्रशासन के बार-बार आश्वासन के बावजूद अतिपिछड़ी जाती के छात्र-छात्राओं के अलावे अन्य छात्र-छात्राएं भी वर्ष 13,14,15 तथा मैट्रिक व इंटर के लिए फार्म जमा करने की जिद पर अड़े हुए थे. पूरे दिन जन शिकायक कोषांग, जिला कल्याण कार्यालय व अल्पसंख्यक कल्याण के कर्मियों में जहां भय का माहौल रहा वहीं शाम तक पुलिसकर्मी छात्र-छात्राओं से प्रोत्साहन राशि से संबंधित पूरे कागजात के साथ लेते दिखे. उधर समाहरणालय की ओर से गुजरने वाले आम लोगों में पूरे दिन इस भीर व हंगामे को लेकर चर्चाएं जारी रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement