21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहल. प्रमंडल की 96 पंचायतों को मॉडल बनायेगा स्वास्थ्य विभाग

प्रखंड की दो पंचायतें होंगी विकसित छपरा (सारण) : हर प्रखंड की दो-दो पंचायतों को मॉडल पंचायत के रूप में स्वास्थ्य विभाग डेवलप करेगा. चयनित पंचायतों में स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं तथा कार्यक्रम को प्रभावी रूप से लागू किया जायेगा. इसको लेकर विभाग ने कवायद तेज कर दी है. चयनित पंचायतों को मॉडल बनाने की […]

प्रखंड की दो पंचायतें होंगी विकसित

छपरा (सारण) : हर प्रखंड की दो-दो पंचायतों को मॉडल पंचायत के रूप में स्वास्थ्य विभाग डेवलप करेगा. चयनित पंचायतों में स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं तथा कार्यक्रम को प्रभावी रूप से लागू किया जायेगा. इसको लेकर विभाग ने कवायद तेज कर दी है. चयनित पंचायतों को मॉडल बनाने की प्रक्रिया 15 दिनों में शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है. मॉडल पंचायत बनाने में उत्कृष्ट योगदान करने वाले चिकित्साकर्मियों को पुरस्कृत भी करने की सरकार की योजना है. इस योजना को प्रमंडल के सभी जिलों सारण, सीवान तथा गोपालगंज में लागू किया जायेगा.
प्रमंडलीय आयुक्त ने की समीक्षा : प्रमंडलीय आयुक्त प्रभात प्रभात शंकर ने क्षेत्रीय गुणवत्ता आश्वासन समिति तथा प्रमंडल के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की और योजनाओं का कार्यान्वयन निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने की दिशा में प्रभावी ढंग से कार्य करने पर बल दिया और कहा कि आम जनों को इसका लाभ दिलाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी.
आयुक्त, पीएनडीटी एक्ट, कालाजार, न्यू बॉर्न केयर कार्नर, ब्लड बैंक, एसएनसीयू, परिवार नियोजन, शिशु पोषण केंद्र, ओपीडी, आपातकालीन कक्ष, प्रसव कक्ष, नशा मुक्ति केंद्र समेत अन्य कार्यक्रमों की समीक्षा की और कहा कि इसका अधिक से अधिक लाभ जरूरतमंदों को दिलाना सुनिश्चित करें. जननी बाल सुरक्षा योजना के बैकलॉग 15 दिनों में समाप्त करने का निर्देश दिया. इस दौरान पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से पूरे मंडल में चल रहे स्वास्थ्य योजनाओं तथा कार्यक्रमों की प्रगति की तस्वीर पेश की गयी. समीक्षा बैठक में क्षेत्रीय अपर निदेशक डॉ बीके उपाध्याय, क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक अनिशा, उपाधीक्षक डॉ शंभूनाथ सिंह, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ जय श्री प्रसाद, एसीएमओ डॉ अनिल कुमार सिन्हा, डॉ रविशंकर प्रसाद सिंह, डॉ संजीव रंजन, अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद, डीपीएम धीरज कुमार, केयर इंडिया के कार्यक्रम प्रबंधक आदि ने भाग लिया.
पुरस्कृत किये गये चिकित्साकर्मी : इस अवसर पर सर्वाधिक सिजेरियन ऑपरेशन करनेवाले चिकित्सकों को प्रतीक चिह्र व प्रशस्ति पत्र देकर आयुक्त ने पुरस्कृत किया, जिसमें डॉ नीला सिंह, डॉ मिथलेश कुमार एवं डॉ मंजू कुमारी शामिल हैं. आयुक्त ने उत्कृष्ट ने पुरस्कृत किया, जिनमें डॉ नीला सिंह, डॉ मिथलेश कुमार एवं डॉ मंजू कुमारी शामिल हैं. आयुक्त ने उत्कृष्ट योगदान करने वाले चिकित्साकर्मियों की सराहना की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें