17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं रहे डीड राइटर व अधिवक्ता तारकेश्वर बाबू

सोनपुर : अधिवक्ता संघ के सदस्य व प्रसिद्ध डीड राइटर तारकेश्वर प्रसाद के निधन की खबर सुनते ही संघ के सदस्यों एवं उनके शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गयी. तारकेश्वर प्रसाद नयागांव थाना क्षेत्र के महमूदचक निवासी थे. तारकेश्वर बाबू मृदुभाषी स्वभाव एवं लेखनी के लिए सभी लोगों में काफी लोकप्रिय थे. अवर निबंधन […]

सोनपुर : अधिवक्ता संघ के सदस्य व प्रसिद्ध डीड राइटर तारकेश्वर प्रसाद के निधन की खबर सुनते ही संघ के सदस्यों एवं उनके शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गयी. तारकेश्वर प्रसाद नयागांव थाना क्षेत्र के महमूदचक निवासी थे. तारकेश्वर बाबू मृदुभाषी स्वभाव एवं लेखनी के लिए सभी लोगों में काफी लोकप्रिय थे. अवर निबंधन कार्यालय, सोनपुर में सेल डीड राइटर के रूप में अपनी पहचान बना चुके थे. किसी भी जटिल कागजात को लोग उनके पास समझने के लिए लेकर जाते थे. उनके निधन पर अधिवक्ता संघ, सोनपुर के सदस्यों ने दो मिनट का मौन रख कर उन्हे श्रद्धांजलि दी.

मौके पर अधिवक्ता संघ के संस्थापक विश्वनाथ सिंह, अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, महासचिव डाॅ नवल कुमार सिंह, राजेंद्र प्रसाद, पारसनाथ सिंह, जितेंद्र प्रसाद, सुनील श्रीवास्तव, उदय प्रताप सिंह, मनीष कुमार, दिलीप कुमार, अनुराग कुमार सहित अन्य लोग थे. अधिवक्ताओं ने तारकेश्वर बाबू के निधन पर मंगलवार के दिन न्यायिक कार्य से अपने को अलग रखा. वहीं, दूसरी तरफ दस्तावेज नवीश संघ के द्वारा भी तारकेश्वर बाबू को श्रद्धांजलि दी गयी.

अरुण कुमार सिंह, ओमप्रकाश सिंह समेत रजिस्ट्री बाजार के दर्जनों लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें