छपरा (सदर) : परवरिश योजना के 623 लाभुक बच्चों को सहायता राशि भुगतान करने के लिए सरकार से 20 लाख रुपये प्राप्त हो गये हैं. शीघ्र ही यह राशि संबंधित लाभुकों के खाते में भेज दी जायेगी. जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक भास्कर प्रियदर्शी के अनुसार, यह राशि वैसे बच्चों को दी जाती […]
छपरा (सदर) : परवरिश योजना के 623 लाभुक बच्चों को सहायता राशि भुगतान करने के लिए सरकार से 20 लाख रुपये प्राप्त हो गये हैं. शीघ्र ही यह राशि संबंधित लाभुकों के खाते में भेज दी जायेगी. जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक भास्कर प्रियदर्शी के अनुसार, यह राशि वैसे बच्चों को दी जाती है,
जो अनाथ एवं बेसहारा हैं तथा उनके निकटतम संबंधी अपने यहां रखते है. इसके अलावा एचआइवी, एड्स या कुष्ठ रोग से पीड़ित बच्चे या पीड़ित माता-पिता की संतानें हैं. यह राशि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को ही दी जाती है, जो बीपीएल परिवार के अभिभावकों द्वारा रखे जाते हैं. इन्हें छह वर्ष की उम्र तक के लिए नौ सौ रुपये तथा छह से 18 वर्ष तक के उम्र के लिए एक हजार रुपये प्रति माह राशि दी जाती है.
एक साल पूरा होनेवाले बच्चों का होगा नवीकरण
परवरिश योजना के तहत लाभ पानेवाले बच्चों का प्रति वर्ष नवीकरण कराने का प्रावधान है, जिन बच्चों को इस योजना का लाभ मिलते एक साल होनेवाला है, वे एक माह पूर्व ही आवेदन देकर नवीकरण करा सकते हैं. इसके लिए आवश्यक दस्तावेज पूर्व की भांति देना होगा. बच्चों का इस योजना के तहत बकाया जुलाई से ही राशि के अभाव में था. समाज कल्याण विभाग द्वारा ऐसे बच्चों को चिह्नित कर अनुमंडल के एसडीओ से स्वीकृति के बाद इनको लाभ दिया जाता है.