17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निरीक्षण में गायब एचएम व शक्षिकों से शो-कॉज

निरीक्षण में गायब एचएम व शिक्षकों से शो-कॉज लंच के बाद विद्यालय से गायब हो जाते हैं शिक्षक बंद मिला मध्‍य विद्यालय, हरपुर कोठीबीइओ के निरीक्षण में दो दर्जन शिक्षक गायब मिलेसंवाददाता, लहलादुपरपिछले सप्‍ताह आयोजित गुरु-गोष्ठी में बीइओ के द्वारा एचएम को दिये गये दिशा-निर्देश का असर क्षेत्र के एचएम और शिक्षकों पर नहीं देखा […]

निरीक्षण में गायब एचएम व शिक्षकों से शो-कॉज लंच के बाद विद्यालय से गायब हो जाते हैं शिक्षक बंद मिला मध्‍य विद्यालय, हरपुर कोठीबीइओ के निरीक्षण में दो दर्जन शिक्षक गायब मिलेसंवाददाता, लहलादुपरपिछले सप्‍ताह आयोजित गुरु-गोष्ठी में बीइओ के द्वारा एचएम को दिये गये दिशा-निर्देश का असर क्षेत्र के एचएम और शिक्षकों पर नहीं देखा जा रहा है. बीइओ कमरूद्दीन अंसारी के तमाम दिशा-निर्देश की धज्जियां उड़ाते हुए क्षेत्र के विद्यालय पहले की तरह आज भी 12 बजे लेट नहीं, दो बजे भेंट नहीं के तर्ज पर संचालित हो रहे हैं. इस बात का खुलासा बीइओ श्री अंसारी के विद्यालयों के निरीक्षण में हुआ. निरीक्षण में गायब मिले सभी शिक्षकों और संबंधित विद्यालयों के एचएम से बीइओ ने मंगलवार को शो-कॉज किया है. इस संबध में बताया जाता है कि बीइओ जब मध्‍य बिधालय हरपुर कोठी पहुंचे, तो ये देख हतप्रभ रह गये कि विद्यालय ही बंद था. वहीं, मध्‍य विद्यालय, लहलादपुर में एचएम नयनपती और दीपनारायण प्रसाद के अलावा कोई भी शिक्षक विद्यालय में उपस्थित नहीं थे. वहीं, प्राथमिक विद्यालय, ताजपुर में शिक्षक तो थे, लेकिन बच्‍चे नहीं थे. इसको लेकर बीइओ ने सभी संबंधित विद्यालय के एचएम और शिक्षकों से शोकॉज किया. बीइओ कमरूद्दीन अंसारी ने बताया कि शैक्षणिक कार्य के समय विद्यालय बंद रखना और विद्यालय से शिक्षकों का गायब रहना गंभीर बात है. उन्‍होंने कहा की शोकॉज का जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें