अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के बीच अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री डॉ अब्दुल गफूर ने किया ऋण का वितरण
Advertisement
ऋण को रोजगार में ईमानदारी से लगाएं
अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के बीच अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री डॉ अब्दुल गफूर ने किया ऋण का वितरण छपरा : विकास की रफ्तार में पीछे छूट गये अल्पसंख्यक समुदाय के उत्थान के लिए मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना अति महत्वपूर्ण है. इसके तहत अब तक 6,129 लोगों के बीच 100 करोड़ के ऋण वितरित किये जा […]
छपरा : विकास की रफ्तार में पीछे छूट गये अल्पसंख्यक समुदाय के उत्थान के लिए मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना अति महत्वपूर्ण है. इसके तहत अब तक 6,129 लोगों के बीच 100 करोड़ के ऋण वितरित किये जा चुके हैं.
उक्त बातें अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री डॉ अब्दुल गफूर ने समाहरणालय सभागार में राज्य अल्पसंख्यक वित्त विभाग द्वारा आयोजित ऋण वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि लाभुक ऋण को सुविधा या उपहार समझने के बजाय रोजगार करने में लगाएं ताकि स्वावलंबी होकर अपने व परिवार का भरन-पोषण कर सकें.
उन्होंने समय पर शर्त के अनुसार ऋण वापसी की अपील की ताकि अन्य लोगों को भी इसका लाभ मिल सके. अतिथियों का स्वागत करते हुए डीएम दीपक आनंद ने बताया कि जिले के 260 लोगों के बीच अब तक दो करोड़ 45 लाख रुपये वितरित किये जा चुके हैं. वहीं, सीवान व गोपालगंज के 93-93 लोगों को भी योजना से लाभान्वित किया गया है.
उन्होंने अधिक-से-अधिक लोगों को ऋण के लिए आवेदन देने को प्रेरित करते हुए कहा कि प्रक्रिया को सरल बनाया जायेगा व परेशानी व कठिनाई नहीं आने दी जायेगी. जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि आज के वितरण समारोह में कुल 62 लोगों के बीच 62 लाख रुपये का वितरण किया जा रहा है.
इनमें सारण के 45, सीवान के 15 व गोपालगंज के दो लाभुक शामिल हैं. मौके पर निगम के प्रबंध निदेशक रसीद अहमद, एडीएम राजेश कुमार, प्रमंडलीय प्रभारी मो तनवीर, वसूली अभिकर्ता सैयद फैयाज इमाम समेत जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अब्दुल रहीम राइन, वरीय नेता कयूम अंसारी, सर्फुद्दीन अहमद उर्फ खुसरू खान, मो इकबाल, मो अयूब समेत अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement