कभी हो सकता है बड़ा हादसाखतरनाक. जर्जर पटरियों पर दौड़ रही हैं लाखों लोगों की जिंदगी, टल चुकी हैं भीषण दुर्घटनाएं ठंड के कारण सिकुड़ने से रेल ट्रैक के क्रैक करने की घटनाएं बढ़ींट्रेनों का परिचालन हो रहा बाधितनोट : एक कार्टून हैसंवाददाता, छपरा (सारण)पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-सीवान तथा छपरा-बलिया समेत कई रेलखंडों पर रेल पटरी टूटने की घटनाएं बढ़ गयी हैं. टूटी पटरी पर कई ट्रेनें दौड़ चुकी हैं और भीषण दुर्घटनाएं टल चुकी हैं. रेल पटरियों के टूटने के कारण ट्रेनों का परिचालन बाधित हो रहा है. एक माह के अंदर करीब एक दर्जन घटनाएं हो चुकी हैं. रेल पटरी टूटने के कारण संरक्षा भी बाधित हो रही है तथा समयपालन में बाधा उत्पन्न हो रही है. अनुरक्षण व रख-रखाव का है अभावरेल ट्रैकों का अनुरक्षण कार्य समुचित ढंग से नहीं हो रहा है. रेल ट्रैकों के रख-रखाव के प्रति भी रेलवे प्रशासन उदासीन है. ट्रैक मैन तथा गैंग मैन में ट्रैक पर पेट्रोलिंग कराने का कार्य महज कागजी बना हुआ है. पीडब्ल्यूआइ मैन पावर की कमी बताते हैं. इस वजह से ट्रैक टूटने से भीषण हादसा होने की आशंका बनी हुई है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि ट्रैक टूटने की सूचना रेलवे प्रशासन को ग्रामीणों के द्वारा दी जा रही है. यह कार्य ट्रैक मैन का है.खास बातेंसंरक्षा नियमों के पालन में हो रही बाधासमयपालन में उत्पन्न हो रही है कठिनाईधीमी गति से हो रहा है ट्रेनों का परिचालनटल चुके हैं कई बड़े हादसे-रेल ट्रैक के अनुरक्षण व मरम्मत का है अभावइन रेलखंडों पर टूट रही हैं पटरियां-छपरा-बलिया रेलखंड -छपरा-सीवान रेलखंड-छपरा-सोनपुर रेलखंड केस स्टेडी-01छपरा-सीवान रेलखंड दाउदपुर रेलवे समपार फाटक 60 तथा 61 के बीच 17 जनवरी को अप रेल ट्रैक टूट गया. इसकी सूचना ट्रैकमैन ने स्टेशन मास्टर को दी. सेफ्टी प्लेट लगा कर ट्रेनों का परिचालन किया गया. बाद में पीडब्ल्यूआइ ने रेलकर्मियों के साथ पहुंच कर ट्रैक की मरम्मत करायी.केस स्टडी-02छपरा-सीवान रेलखंड पर दाउदपुर स्टेशन से पूरब समपार फाटक संख्या 61/सी से पूरब रेल ट्रैक 30 दिसंबर को टूट गया. टूटे हुए ट्रैक पर डाउन लिच्छवी एक्सप्रेस पास कर गयी. ग्रामीणों ने ट्रैक टूटा हुआ देखा, तो सूचना स्टेशन मास्टर को दी. स्टेशन मास्टर ने ट्रेन का परिचालन रोक कर कंट्रोल को जानकारी दी. बाद में इसकी मरम्मत की गयी. केस स्टडी-03छपरा-बलिया रेलखंड पर 16 जनवरी की सुबह मांझी स्टेशन से एक किमी पूरब रेल ट्रैक टूट गया था, जिस पर सद्भावना एक्सप्रेस अप दौड़ पड़ी. बाद में ग्रामीणों ने फ्लैग कार्यकर्ता को दी, जिसके बाद अप साइड से गौतम स्थान से खुल चुकी सारनाथ एक्सप्रेस को मझनपुरा ढाला के पास रोका गया. बाद में रेलवे अधिकारियों ने सेफ्टी प्लेट लगा कर कई ट्रेनों का परिचालन किया और ट्रैक की मरम्मत करायी. केस स्टडी-04छपरा-सीवान रेलखंड पर 28 नवंबर को समपार फाटक संख्या 59 सी के पास रेल ट्रैक टूट गया. टूटे हुए ट्रैक पर डाउन ग्वालियर-बरौनी दौड़ गयी. इसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने गेटमैन को दी. गेटमैन की सूचना पर पीडब्ल्यूआइ पहुंचे और सेफ्टी प्लेट लगा कर ट्रेनों का परिचालन किया गया. केस स्टडी-05छपरा-सीवान रेलखंड पर एकमा स्टेशन के आस-पास एक माह में तीन बार ट्रैक टूटने की घटना हुई. इस दौरान बिहार संपर्क क्रांति, आम्रपाली एक्सप्रेस टूटी हुई पटरी पर दौड़ी. यह महज संयोग है कि दुर्घटना नहीं हुई. तीनों बार ग्रामीणों की सूचना पर टूटी हुई पटरी को ठीक कराया गया.क्या है निर्देशठंड के मौसम में 24 घंटे करें ट्रैक की निगरानीरात्रि के समय दो-दो ट्रैक मैन की टीम बना कर पैट्रोलिंग कराएं-प्रत्येक खंड में दो-दो टीमों को लगाये -दिन में अनुरक्षण व मरम्मत कार्य कराएं-ट्रैक पर पैट्रोलिंग तीन शिफ्टों में कराएंआउटर तथा होम सिगनल के पास ट्रेन आगमन के समय फॉग सिगनल पटाखे का प्रयोग करेंक्या कहते हैं अधिकारीठंड के समय मौसम में संरक्षा नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए सभी संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दे दिया गया है. ठंड के कारण सिकुड़ने से रेल पटरी क्रैक करने की घटनाएं होती हैं. ऐसी परिस्थति में तत्काल सेफ्टी प्लेट लगा कर परिचालन किया जाता है.अशोक कुमाररेल जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी मंडल, पूर्वोत्तर रेलवे
BREAKING NEWS
कभी हो सकता है बड़ा हादसा
कभी हो सकता है बड़ा हादसाखतरनाक. जर्जर पटरियों पर दौड़ रही हैं लाखों लोगों की जिंदगी, टल चुकी हैं भीषण दुर्घटनाएं ठंड के कारण सिकुड़ने से रेल ट्रैक के क्रैक करने की घटनाएं बढ़ींट्रेनों का परिचालन हो रहा बाधितनोट : एक कार्टून हैसंवाददाता, छपरा (सारण)पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-सीवान तथा छपरा-बलिया समेत कई रेलखंडों पर रेल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement