21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

28 हजार 62 इंदिरा आवास नर्मिाण अधूरा

28 हजार 62 इंदिरा आवास निर्माण अधूरा सारण में वित्तीय वर्ष 2011-12 से 2014-15 के बीच शुरू हुआ था इन आवासों का निर्माण मार्च 2016 तक अधूरे आवासों को पूरा करने का ग्रामीण विकास विभाग ने दिया आदेश संवाददाता, छपरा (सदर)जिले में 28 हजार 62 अधूरे इंदिरा आवासों को मार्च तक हर हाल में पूरा […]

28 हजार 62 इंदिरा आवास निर्माण अधूरा सारण में वित्तीय वर्ष 2011-12 से 2014-15 के बीच शुरू हुआ था इन आवासों का निर्माण मार्च 2016 तक अधूरे आवासों को पूरा करने का ग्रामीण विकास विभाग ने दिया आदेश संवाददाता, छपरा (सदर)जिले में 28 हजार 62 अधूरे इंदिरा आवासों को मार्च तक हर हाल में पूरा करने का निर्देश ग्रामीण विकास विभाग के सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने डीएम तथा डीडीसी को दिया है. ये आवास वर्ष 2011-12 से 13-14 तक स्वीकार करने के बाद निर्माण के लिए लाभुकों के जिम्मे दिया गया था. वहीं, सभी बीडीओ व पर्यवेक्षकों को इस दिशा में कठोर कार्रवाई कर साप्ताहिक समीक्षा करने व डीएम के द्वारा प्रति माह रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है कि किस सप्ताह में कितने अधूरे इंदिरा आवास बनाये गये. विभागीय सचिव ने कहा है कि इस मद में राशि की कमी आड़े नहीं आयेगी. अधूरे भवनों के निर्माण कराने में लापरवाह बीडीओ व पर्यवेक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की भी जायेगी. ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार सबसे ज्यादा 3619 अधूरे इंदिरा आवास गड़खा में, 2531 अमनौर में, बनियापुर में 2571, दरियापुर में 914, दिघवारा में 836, एकमा में 1411, इसुआपुर में 774, जलालपुर में 925, मकेर में 898, लहलादपुर में 789, 1901 मांझी में, 1980 मढ़ौरा में, 1441 मशरक में, 1105 नगरा में, 537 पानापुर में, 772 परसा में, 731 रिविलगंज में 2320 छपरा सदर में, 1235 सोनपुर में, 772 तरैया में हैं. डीआरडीए के निदेशक सह प्रभारी डीडीसी सोमेश बहादुर माथुर ने कहा कि सरकार के पत्र के आलोक में सभी बीडीओ व प्रखंड पर्यवेक्षक को निर्धारित अवधि में आवासों का निर्माण पूरा करना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें