प्रथम चरण में चलेंगी 15 बसें परिवहन निगम छपरा, सीवान, गोपालगंज के हर बाजार को अपनी बस सेवा से जोड़ेगा 15 को बिहार के सीएम जेएनएनआरयूएम योजना के तहत सिताबदियारा में हरी झंडी दिखा करेंगे शुभारंभ अब निजी वाहन मालिकों की नहीं चलेगी मनमानी संवाददाता, छपरा (सदर)बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम (बुडको) जेएनएनआरयूएम योजना के तहत छपरा स्थित बिहार राज्य पथ परिवहन निगम को नगरीय सेवा के तहत चरणवार 55 बसें उपलब्ध करायी जायेंगी. वहीं, 15 बसें आगामी 15 जनवरी से छपरा पथ परिवहन निगम से पटना, सीवान, गोपालगंज, परसा, पानापुर, रघुनाथपुर, मशरक आदि तमाम बाजारों के लिए बसें चलायी जायेंगी. इन बसों को परमिट देने के लिए प्रमंडलीय प्रबंधक बीएसआरसीटीसी के आवेदन पर परमिट देने के लिए संयुक्त आयुक्त सह सचिव क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार सारण सच्चिदानंद चौधरी ने 14 जनवरी को बैठक बुलायी है. बैठक की अध्यक्षता प्रमंडलीय आयुक्त सह अध्यक्ष सारण प्रमंडल क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार करेंगे. बैठक की सूचना सारण, सीवान, गोपालगंज के डीटीओ, आरटीए के गैरसरकारी सदस्य सूचना जनसंपर्क निदेशक, बीएसआरटीसी के छपरा के प्रबंधक एवं प्रमंडल के ट्रांसपोर्ट, राज्य परिवहन आयुक्त, बिहार को भेजी गयी है. उधर, 15 जनवरी को बिहार राज्य पथ परिवहन निगम व विभाग द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री से जेपी की जन्मस्थली सिताबदियारा में ही बसों को हरी झंडी दिखाने की तैयारी है. वहीं, इसके लिए विभिन्न मार्गों में चलनेवाली बसों के लिए समय और ठहराव स्थल भी निर्धारित कर दिया गया है. 55 तक पहुंचायी जायेगी बसों की संख्याबिहार सरकार के परिवहन मंत्री सह परसा के विधायक चंद्रिका राय की पहल पर ही बिहार के चार शहरों में गया, दरभंगा के अलावा छपरा शामिल है. परिवहन विभाग के प्रधान सचिव ने इस संबंध में जेएनएन आरयूएम योजना के तहत संचालित होनेवाली बसों के परमीट निर्गत करने के लिए ही आरटीए के सचिव को पत्र भेजा था. प्रमंडलीय प्रबंधक द्वारा जिन विभिन्न मार्गों में पथ परिवहन निगम की बसों को भेजने की तैयारी चल रही है, उनमें नौ बसें रात्रि में सीवान के रघुनाथपुर, गोपालगंज के फुलवरिया, कटेया, सारण के परसा, अमनौर, सिताबदियारा, सीवान के बसंतपुर, सोनपुर के पहलेजा घाट, सारण के जनताबाजार में रुकेंगी. वहां से सुबह में यात्रियों को लेकर छपरा लौटेंगी. इसके अलावा इडेन की बसें भी चलेंगी. इसके बाद चरणवार बसों की संख्या 55 तक पहुंचायी जायेगी. जनता को कम खर्च में बेहतर सुविधा बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बसों को विभिन्न मार्गों में चलाने से एक तो सरकार द्वारा निर्धारित किराया ही यात्रियों को देना होगा, वहीं, बसें भी सरकार के प्रावधानों के तहत बेरोक-टोक चलेंगी. उधर, पथ परिवहन निगम की बसों के संचालन से निजी वाहन मालिकों के मनमाना किराया वसूली पर अंकुश लगेगा. पथ परिवहन निगम के छपरा प्रमंडल के प्रबंधक के द्वारा पूरे दिन प्रमंडल के विभिन्न बाजारों के लिए बसों को दो-दो फेरा चलाने की तैयारी से यात्रियों को पूरे दिन बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बसों की सुविधा मिलेगी.
BREAKING NEWS
प्रथम चरण में चलेंगी 15 बसें
प्रथम चरण में चलेंगी 15 बसें परिवहन निगम छपरा, सीवान, गोपालगंज के हर बाजार को अपनी बस सेवा से जोड़ेगा 15 को बिहार के सीएम जेएनएनआरयूएम योजना के तहत सिताबदियारा में हरी झंडी दिखा करेंगे शुभारंभ अब निजी वाहन मालिकों की नहीं चलेगी मनमानी संवाददाता, छपरा (सदर)बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम (बुडको) जेएनएनआरयूएम योजना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement