छपरा (सदर) : आगामी पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण रोस्टर तैयार करने से संबंधित प्रगति की समीक्षा के लिए डीएम दीपक आनंद ने शुक्रवार को सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारियों की बैठक बुलायी है.
इसमें आरक्षण रोस्टर से संबंधित प्रगति व अन्य मामलों की समीक्षा करेंगे. उधर, आरक्षण रोस्टर क्लीयर नहीं होने के कारण विभिन्न प्रखंडों की पंचायतों में विभिन्न पदों पर चुनाव लड़नेवाले भावी पंचायत प्रतिनिधियों में ऊहापोह की स्थिति है. भावी उम्मीदवार अभी अपना आरक्षण रोस्टर क्लीयर नहीं होने के कारण पूरे दम-खम से तैयारी भी नहीं कर पा रहे हैं.