रोमाचंक मुकाबले में दुर्गा क्लब बना विजेता 2015 की विदाई व नववर्ष के आगमन के उपलक्ष्य में हुई फुटबॉल प्रतियोगितासंवाददाता, रसूलपुर (एकमा)स्थानीय थाने के सटे मैदान में नववर्ष के आगमन एवं 2015 के विदाई के उपलक्ष्य में तारा महेंद्र ट्रैवल्स के सौजन्य से मां भवानी फुटबॉल क्लब, केदार परसा के तत्वावधान में एकदिवसीय फाइनल फुटबॉल खेल प्रतियोगिता में हरपुर कोटवा, सीवान की टीम ने प्रथम चक्र में एक के मुकाबले दो गोल से केदार परसा छपरा की टीम को पराजित किया. वहीं, दूसरे चक्र में दुर्गा क्लब सीवान ने टीएससी क्लब, टेकनिवास छपरा को टाइब्रेकर के दौरान एक-शून्य से पराजित कर खेल पर अपना कब्जा जमाया. दूसरे चक्र में खेल के दौरान सीवान तथा छपरा टीम एक-एक गोल से बराबरी पर रही. टाइब्रेकर के दौरान टीम तीन-तीन गोल की बराबरी पर रही. निर्णायक के निर्देशानुसार, दोनों टीम को एक-एक गोल मिले, जिसमें दुर्गा क्लब सीवान की टीम ने एक गोल कर छपरा टेकनिवास की टीम को पराजित कर दिया. विजेता व उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि चंद्रप्रकाश सिंह ने शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया. उद्घोषणा उपेंद्र पांडेय ने की. निर्णायक का काम विजय कुमार सिंह ने किया. मौके पर राजनाथ सिंह, जितेंद्र सिंह, धाबाकी बाबा, विकास जी एवं सैकड़ों खेलप्रेमी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
रोमाचंक मुकाबले में दुर्गा क्लब बना विजेता
रोमाचंक मुकाबले में दुर्गा क्लब बना विजेता 2015 की विदाई व नववर्ष के आगमन के उपलक्ष्य में हुई फुटबॉल प्रतियोगितासंवाददाता, रसूलपुर (एकमा)स्थानीय थाने के सटे मैदान में नववर्ष के आगमन एवं 2015 के विदाई के उपलक्ष्य में तारा महेंद्र ट्रैवल्स के सौजन्य से मां भवानी फुटबॉल क्लब, केदार परसा के तत्वावधान में एकदिवसीय फाइनल फुटबॉल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement