सोनपुर : पूर्व मध्य रेल सोनपुर मंडल के सोनपुर जंकशन स्थित बुकिंग ऑफिस के सामने सुधा पार्लर की दुकान में मंडल रेल प्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल द्वारा गाली-गलौज करने, दूध का माप कम रहने की बात कहते हुए बाहर फेंक देने का आरोप लगाते हुए पार्लर के स्टॉफ राहुल कुमार सिंह ने जीआरपी थाना में आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है.
आवेदन में राहुल ने कहा है कि बुकिंग ऑफिस प्रांगण में लाइसेंसी सुधा पार्लर में मैं जब सामान की बिक्री कर रहा था, तभी अपने लोगों के साथ डीआरएम दुकान में प्रवेश किये और कहा कि तुम्हारे दूध का माप सही नहीं रहता है.
मेरे डेरे पर दूध गया तो कम निकला. इस पर राहुल ने कंपनी द्वारा पैक करने की बात कहते हुए पूर्व में कभी शिकायत नहीं मिलने की बात कहीं तो डीआरएम द्वारा गाली-गलौज व लप्पड़-थप्पड़ किया गया.
राहुल ने जख्मी होने की बात कहते हुए डीआरएम पर पॉकेट से जबरन दस हजार रुपये निकाल लेने व 70 लीटर दूध बहा देने की बात कहीं है. इस संबंध में जीआरपी थानाध्यक्ष तपेश्वर पासवान ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. वहीं सीनियर डीसीएम दिलीप कुमार ने कहा कि पार्लर अधिकृत है अथवा नहीं जांच की जायेगी.