छपरा (सारण) : शहर के नागरिकों को जल्द मिलेगी जल संकट से निजात. राज्य सरकार ने 151.20 करोड़ की योजना को स्वीकृति दे दी है और प्रथम किस्त के रूप में 56.18 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की है. इसको लेकर बुधवार को नगर पर्षद की मुख्य पार्षद शोभा देवी तथा कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार राय के साथ जल पर्षद के कार्यपालक अभियंता मिथिलेश कुमार सिंह ने बैठक की. इसमें पेयजल आपूर्ति योजना के कार्यान्वयन पर विचार- विमर्श किया गया.
नगर पर्षद के द्वारा बनायी गयी पेयजल आपूर्ति योजना की रूप-रेखा पर चर्चा हुई. इसके लिए शहर को नौ जोनों में बांटा गया है. बैठक में कार्यक्षेत्र की प्राथमिकता तय की गयी. प्राथमिकता सूची में जोन नौ को रखा गया है, जिसमें वार्ड 41, 42, 43, 44, शामिल हैं. दूसरे नंबर पर जोन सात को रखा गया है. इसमें 35, 36, 37, 38, 39, 40, तीसरे नंबर पर जोन दो है, जिसमें वार्ड 1 से 6 तक, चौथे नंबर पर जोन तीन है,
जिसमें वार्ड 7 से 9, पांचवें नंबर पर जोन छह का वार्ड 18,19,20,21, 28,29, 36, छठे नंबर पर जोन पांच के वार्ड 22, 23, 25, 27, 31, 32, 33, 34, सातवें नंबर पर जोन चार का वार्ड 12,17, आठवें नंबर पर जोन एक का वार्ड एक-दो, नौवे नंबर पर जोन आठ के वार्ड 24, 25 शामिल है. इसके लिए टेंडर निकालने की प्रक्रिया शुरू करने पर भी विचार हुआ. टेंडर की प्रक्रिया शीघ्र पूरा कर इसे कार्यान्वित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में सिटी मैनेजर समेत अन्य कर्मी व वार्ड पार्षद भी मौजूद थे.