25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ससुर को मृत बता पतोहू ने बेची जमी

ससुर को मृत बता पतोहू ने बेची जमी छपरा (कोर्ट). ससुर को मृत बता पतोहू द्वारा पैतृक संपत्ति की रजिस्ट्री कर लाखों रुपये हड़प लेने का एक मामला प्रकाश में आया है. मामला मांझी थाना क्षेत्र का है, जहां के श्रीराम सिंह की पतोहू अनिता सिंह ने अपने ससुर के नाम की जमीन चैनपुर निवासी […]

ससुर को मृत बता पतोहू ने बेची जमी छपरा (कोर्ट). ससुर को मृत बता पतोहू द्वारा पैतृक संपत्ति की रजिस्ट्री कर लाखों रुपये हड़प लेने का एक मामला प्रकाश में आया है. मामला मांझी थाना क्षेत्र का है, जहां के श्रीराम सिंह की पतोहू अनिता सिंह ने अपने ससुर के नाम की जमीन चैनपुर निवासी श्रीराम यादव की पत्नी गिरजा देवी के हाथों छह लाख रुपये में बेच दी. मामले का खुलासा तब हुआ, जब श्री सिंह अपने गांव आये और जमीन की खरीद करनेवाली गिरजा देवी ने उन्हें जीवित देखा, तो आश्चर्यचकित रह गयी. उसने फौरन अनिता सिंह से मिल अपनी राशि लौटाने या फिर ससुर से उसी जमीन की रजिस्ट्री कराने का दबाव बनाया. गिरजा देवी ने सीजेएम न्यायालय में एक मामला दर्ज कराते हुए अनिता सिंह व वीरेंद्र कुमार सिंह को अभियुक्त बनाया है. सीजेएम ने मामले को एसीजेएम 5 के कोर्ट में स्थानांतरित कर जांच का आदेश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें