कनकनाती ठंड में गरीबों को मिल रहा कंबल का सहारा भीड़ व प्रचार से अलग अनोखे प्रयास में जुटे हैं चिकित्सक दंपती नोट: फोटो नंबर 22 सी.एच.पी 2 है कैप्सन होगा- एक गरीब को कंबल देते चिकित्सक दंपती व उनके मित्र संवाददाता, छपरा (सारण) हाड़ कंपाती ठंड में खुले आसमान के नीचे जिंदगी गुजारनेवालों की आंसू पोछने का कार्य सात वर्ष पहले डॉ अनिल कुमार ने शुरू किया था. शुरुआती दौर में उनके साथ डॉ संजू प्रसाद थीं. आज कई अधिवक्ता, चार्टर्ड अकाउंटेंट, इंजीनियर उनकी मुहिम में शामिल हो चुके हैं. डॉ कुमार हाड़ कंपाती ठंड में रात के अंधेरे में एंबुलेंस पर कंबल तथा दवा आदि लेकर निकल पड़ते हैं. फुटपाथ, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर सोये बैठे लाचार व बेबस लोगों को पहले तो, कंबल ओढ़ाते हैं, फिर उनकी जरूरत के मुताबिक उपचार कर दवा देने का कार्य भी कर रहे हैंं. यह सिलसिला लगातार एक सप्ताह से चल रहा है. समाज का यह तबका इस कार्य को तब करता है, जब सर्द रात में रजाई के अंदर समाज का बड़ा तबका गहरी नींद में सो रहा होता है. उनकी टीम में डॉ संजू प्रसाद, चार्टर्ड अकाउंटेंट तरुण कुमार यादव, अधिवक्ता अभय कुमार यादव, राजू कुमार, इंजीनियर अनिल कुमार आदि शामिल हैं. यही नहीं, श्यामचक वॉलीबॉल टीम के प्रशिक्षक जहांगीर खान समेत दर्जन भर से अधिक खिलाड़ी भी शामिल हैं. उनके साथ संजीवनी नर्सिंग होम एवं मैटरनिटी सेंटर के चिकित्साकर्मी जयंती देवी, लक्ष्मण कुमार, शैलेश कुमार, रवि प्रसाद, माया देवी, शिवकुमारी समेत अन्य सहयोग कर रहे हैं.
BREAKING NEWS
कनकनाती ठंड में गरीबों को मिल रहा कंबल का सहारा
कनकनाती ठंड में गरीबों को मिल रहा कंबल का सहारा भीड़ व प्रचार से अलग अनोखे प्रयास में जुटे हैं चिकित्सक दंपती नोट: फोटो नंबर 22 सी.एच.पी 2 है कैप्सन होगा- एक गरीब को कंबल देते चिकित्सक दंपती व उनके मित्र संवाददाता, छपरा (सारण) हाड़ कंपाती ठंड में खुले आसमान के नीचे जिंदगी गुजारनेवालों की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement