18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब तक एडमिशन नहीं, तो कब होगी पढ़ाई

अब तक एडमिशन नहीं, तो कब होगी पढ़ाई मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी सिमुलतला आवासीय विद्यालय में 2015-16 सत्र में नहीं हुआ नामांकन संवाददाता, पटनाएक सत्र, तो जीरो सेशन में चला गया. दूसरे सत्र को जीरो सेशन होने से बचाने के लिए नामांकन की प्रक्रिया की गयी, लेकिन अब तक नामांकन नहीं हो पाया […]

अब तक एडमिशन नहीं, तो कब होगी पढ़ाई मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी सिमुलतला आवासीय विद्यालय में 2015-16 सत्र में नहीं हुआ नामांकन संवाददाता, पटनाएक सत्र, तो जीरो सेशन में चला गया. दूसरे सत्र को जीरो सेशन होने से बचाने के लिए नामांकन की प्रक्रिया की गयी, लेकिन अब तक नामांकन नहीं हो पाया है. सिमुलतला आवासीय विद्यालय ने भले 2015 में मैट्रिक का बेहतर रिजल्ट दिया हो, लेकिन वर्तमान में इस विद्यालय की स्थिति बेहतर नहीं है. एक तरफ जहां विद्यालय का 2014-15 सत्र में नये नामांकन की प्रक्रिया नहीं होने से जीरो सत्र चला गया है. वहीं, 2015-16 में नामांकन की प्रक्रिया तो की गयी, लेकिन अभी तक नामांकन नहीं हो पाया है. चार महीने पहले सिमुलतला आवासीय विद्यालय के क्लास वन के नामांकन के लिए रिजल्ट निकाल दिया गया था. दिसंबर बीत रहा है, लेकिन अभी तक नामांकन शुरू नहीं किया जा सका है. एक अप्रैल से 2016-17 सत्र शुरू होगा. लेकिन अभी तक 2015-16 सत्र का नामांकन ही नहीं हो पाया है. विद्यालय सूत्रों की मानें, तो अभी नामांकन की लिस्ट तैयार नहीं है. उसे फाइनल किया जा रहा है. फाइनल लिस्ट तैयार होने के बाद ही नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी. फाइनल लिस्ट जनवरी तक तैयार हो पायेगी. सीएम के आदेश पर भी अमल नहीं सिमुलतला आवासीय विद्यालय में नामांकन की प्रक्रिया जल्द-से-जल्द हो, इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आदेश दिया था. इसके बाद एक ही विशेष परीक्षा का आयोजन करके छात्रों का सेलेक्शन किया गया. 2015-16 सत्र जीरो सेशन ना हो, इसके लिए सारी प्रक्रियाएं जल्द-से-जल्द पूरी की गयीं. अगस्त में हुई थी लिखित परीक्षा सिमुलतला आवासीय विद्यालय में नामांकन के लिए जुलाई में आवेदन लिये गये अौर 16 अगस्त को इसकी लिखित परीक्षा ली गयी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने लिखित परीक्षा के एक महीने के बाद सितंबर में इसके रिजल्ट की घोषणा कर दी. लिखित परीक्षा के आधार पर मेरिट लिस्ट निकाल कर विद्यालय को सौंप दिया गया. 240 छात्रों की निकाली गयी थी लिस्ट बिहार बोर्ड की ओर से 240 छात्रों की लिस्ट जारी की गयी थी. इसमें 120 छात्र मेरिट लिस्ट में और 120 छात्र वेटिंग लिस्ट में थे. विद्यालय में 60 छात्र और 60 छात्राओं का नामांकन हर साल किया जाता है.कोटसिमुलतला आवासीय विद्यालय का रिजल्ट सितंबर में समिति द्वारा घोषित कर दिया गया था. 120 छात्र मेरिट लिस्ट और 120 छात्रों को वेटिंग लिस्ट में रखा गया था. नामांकन संबंधित जानकारी हमें नहीं है. लालकेश्वर प्रसाद सिंहअध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जो मेरिट लिस्ट दी थी, उसमे से कई छात्र मेडिकल में छंट गये. वहीं, कई छात्र एबसेंट हो गये. ऐसे में वेटिंग लिस्ट से छात्रों को लिया जा रहा है. अभी हम उसी लिस्ट को तैयार कर रहे हैं. एक सप्ताह-दस दिनों में लिस्ट तैयार हो जायेगी. इसके बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. राजीव रंजनप्रिंसिपल, सिमुलतला आवासीय विद्यालय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें