छपरा (सारण) : एसपी सत्यवीर सिंह के कड़े रूख के बाद जिले में पुलिस की सक्रियता बढ़ गयी है. पुलिस ने वाहन जांच तेज कर दिया है और शहर के गांधी चौक के पास बालू लदे ट्रैक्टर खड़ा करने वालों पर नकेल कसने लगा है. बुधवार को पुलिस ने जांच अभियान के दौरान 100 से […]
छपरा (सारण) : एसपी सत्यवीर सिंह के कड़े रूख के बाद जिले में पुलिस की सक्रियता बढ़ गयी है. पुलिस ने वाहन जांच तेज कर दिया है और शहर के गांधी चौक के पास बालू लदे ट्रैक्टर खड़ा करने वालों पर नकेल कसने लगा है. बुधवार को पुलिस ने जांच अभियान के दौरान 100 से अधिक वाहनों को जब्त किया.
जिसमें सबसे अधिक दुपहिया वाहन शामिल है. अपराध नियंत्रण और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस पदाधिकारियों ने सख्त निर्देश दिया है और खासकर बैंक सुरक्षा और ट्रांजिट मनी की सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिया है. इसमें कोताही बरते जाने पर पुलिस पदाधिकारियों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है.
सड़क किनारे खड़े वाहनों पर शिकंजा : शहर के गांधी चौक से लेकर मौना चौक तक सड़क किनारे खड़ा किये जाने वाले बालू लदे ट्रैक्टरों पर पुलिस प्रशासन ने नकेल कसना शुरू कर दिया है. बुधवार को सदर अंचल पदाधिकारी विजय कुमार सिंह ने अवैध ढंग से सड़क किनारे खड़ा किये गये बालू लदे ट्रैक्टरों को जब्त कर चालान काट दिया. एक पखवारा पहले भी सीओ ने अभियान चलाकर एक दर्जन ट्रैक्टरों को जब्त किया था.
पुलिस ने तेज की पेट्रोलिंग : शहर के अलावा पूरे जिले में पुलिस ने सघन वाहन जांच किया. जांच के दौरान 100 से अधिक वाहनों को जब्त कर चालान काट दिया गया. शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर पुल, दरोगा राय चौक, थाना चौक, गांधी चौक, नेवाजी टोला चौक, साढा ढाला चौक समेत कई स्थानों पर वाहन जांच अभियान चलाया गया. इसके अलावा जिले के सभी थाने की पुलिस ने भी वाहन जांच किया.
बाइक पर बैठे तीन सवार, काटा चालान : पुलिस ने बाइक पर ट्रिपल लोडिंग चलने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. बुधवार को चलाये गये अभियान के दौरान मुख्य रूप से बाइक पर ट्रिपल सवारों, बिना हेलमेट के बाइक चलाने वालों, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के बाइक चलाने वालों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की गयी. दुपहिया वाहनों को जब्त कर पुलिस ने चालान काट दिया.
तीन लाख के राजस्व की वसूली : पुलिस प्रशासन द्वारा अभियान चलाकर जब्त किये गये वाहनों से करीब तीन लाख रुपये की राशि जुर्माना के रूप में वसूली गयी. ट्रकों व बड़े वाहनों से सर्वाधिक राजस्व की प्राप्ति हुई. जब्त वाहनों का जुर्माना जमा करने वाले की डीटीओ कार्यालय में दिन भर भीड़ लगी रही. इसको लेकर गहमा-गहमी का माहौल रहा.