Advertisement
सोनपुर में अतिक्रमण हटाने गये डीआरएम की पिटाई
सोनपुर : सोनपुर में मंगलवार को अतिक्रमण हटाने के दौरान आक्रोशित दुकानदारों ने मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) मनोज अग्रवाल के साथ मारपीट की. इस संबंध में डीआरएम दुकानदारों के खिलाफ प्राथमिकी के लिए थाने में आवेदन दिया है. वहीं, दुकानदारों ने भी डीआरएम व अन्य के खिलाफ थाने में आवेदन दिया है. डीआरएम का आरोप […]
सोनपुर : सोनपुर में मंगलवार को अतिक्रमण हटाने के दौरान आक्रोशित दुकानदारों ने मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) मनोज अग्रवाल के साथ मारपीट की. इस संबंध में डीआरएम दुकानदारों के खिलाफ प्राथमिकी के लिए थाने में आवेदन दिया है.
वहीं, दुकानदारों ने भी डीआरएम व अन्य के खिलाफ थाने में आवेदन दिया है. डीआरएम का आरोप है कि 20-25 दिन पूर्व अतिक्रमण को हटाया गया था.
लेकिन, दुकानदारों ने फिर से अतिक्रमण कर लिया. उसे हटाने की बात कही गयी, तो तीन-चार लोग नारेबाजी व धक्का-मुक्की करने लगे. मुझ पर पत्थर भी फेंका गया, जिससे चश्मा टूट गया. किसी तरह जान बचा कर भागा. उन्होंने तरुण कुमार, मुन्ना कुमार, शंकर कुमार, संतोष ठाकुर, सरोज राय, जितेंद्र कुमार और अन्य कुछ लोगों के विरुद्ध नामजद करते हुए आवेदन थाने में दिया है. साथ ही सरकारी कार्य में बाधा डालने एवं मोबाइल छीनने का भी आरोप लगाया है.
दूसरी ओर, सीता देवी और रेहाना खातून, तरुण, कृष्ण, मोहम्मद उस्मान, सुधीर समेत अन्य ने आवेदन देकर डीआरएम और इनके साथ आये लोगों के विरुद्ध गाली देने, बकरी व साइकिल ले जाने और फाइन के नाम पर पांच सौ रुपये लेकर रसीद नहीं देने सहित अन्य आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement