छपरा (सारण) : कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतना तथा आदेशों की अवहेलना करना अवतार नगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार को महंगा पड़ा. उन पर निलंबन की कार्रवाई की गयी है. पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने थानाध्यक्ष श्री कुमार को निलंबित कर दिया है और लाइन हाजिर का आदेश दिया है.
साथ ही उन पर अनुशासनिक कार्रवाई की भी अनुशंसा की गयी है. यह कार्रवाई सदर एसडीपीओ राजकुमार कर्ण की अनुशंसा पर एसपी ने की है. क्या है मामलाथानाध्यक्ष श्री कुमार 28 नवंबर को दो दिनों के अवकाश पर गये. उन्हें एक दिसंबर को कार्य पर लौटना था. परंतु, वह अपने कर्तव्य पर उपस्थित नहीं हुए, तो सदर एसडीपीओ ने उनके मोबाइल पर संपर्क किया, तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ था.
एसडीपीओ ने लगातार 2,3,4,5 दिसंबर को उनके मोबाइल पर संपर्क किया और लगातार मोबाइल बंद पाया गया. एसडीपीओ ने की अनुशंसाएसडीपीओ राजकुमार कर्ण ने अनुशंसा की है कि थानाध्यक्ष श्री कुमार बिना सूचना के लगातार अनुपस्थित हैं और उनके निजी मोबाइल बंद है.
उनके पास तीन कांडों का अनुसंधान लंबित है. उन पर सरकारी आदेश का उल्लंघन करने, कर्तव्यहीनता बरतने तथा अनुशासनहीनता के आरोप लगाये गये हैं और अनुशासनिक कार्रवाई करने की अनुशंसा की गयी है. पहले भी हो चुकी है कार्रवाई अवतार नगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार से पहले भी कई पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है. सोनपुर के थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षण धर्मेंद्र भारती पर इसके पहले कार्रवाई हुई है.
इसके साथ ही जनता बाजार थाने के सअनि और सोनपुर थाने के सअनि अमरजीत सिंह कार्रवाई के शिकार हो चुके हैं. उन्हें भी निलंबित कर लाइन हाजिर किया गया है. लापरवाह पुलिस पदाधिकारियों को चेतावनीएसपी सत्यवीर सिंह कर्तव्य के प्रति लापरवाह पुलिस पदाधिकारियों को पहले ही कड़ी चेतावनी दे चुके हैं. विधि व्यवस्था का संधारण तथा नागरिकों को बेहतर सुरक्षा प्रदान करने का निर्देश दिया है. डीएसपी स्तर के पदाधिकारियों को बैंकों की सुरक्ष जांच अपने स्तर से करने,
जेल से जमानत पर छूटे अपराधियों की गतिविधियों की जांच कर कार्रवाई करने को कहा गया है. साथ ही फरार अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने, लंबित कांडों के अनुसंधान में तेजी लाने का भी निर्देश दिया गया है. वाहन जांच नियमित रूप से लगातार कराने को कहा गया है.
बाइक पर ट्रिपल लोडिंग करनेवालों, बिना हेलमेट, बिना वांछित कागजात के चलाये जानेवालों की बाइक जब्त कर चालान करने का भी निर्देश दिया गया है. रात्रि गश्ती, संध्या गश्ती करने के लिए भी दिशा-निर्देश जारी किया गया है.
क्या कहते हैं एसपीसदर एसडीपीओ के प्रतिवेदन के आलोक में अवतार नगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार को निलंबित कर दिया गया है और पुलिस केंद्र में योगदान करने का आदेश दिया गया है. उन पर आदेशों का उल्लंघन करने, कर्तव्यहीनता एवं अनुशासनहीनता का आरोप है. सत्यवीर सिंहपुलिस अधीक्षक, सारण