18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अबतक 48 विदेशी पर्यटक ठहरे स्विस कॉटेज में

अबतक 48 विदेशी पर्यटक ठहरे स्विस कॉटेज में सुविधाओं व मेहमान नवाजी की हो रही है तारीफ नोट: फोटो मेल से भेजा गया है. संवाददाता, सोनपुर स्विस कॉटेज इज एडवेंचर एक्सप्रियेंस. इट इज वंडर फुल एंड एक्साइटेड मोमेंट टू बी हियर. उक्त बातें विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला के अंग्रेजी बाजार में बनाये गये स्विस कॉटेज […]

अबतक 48 विदेशी पर्यटक ठहरे स्विस कॉटेज में सुविधाओं व मेहमान नवाजी की हो रही है तारीफ नोट: फोटो मेल से भेजा गया है. संवाददाता, सोनपुर स्विस कॉटेज इज एडवेंचर एक्सप्रियेंस. इट इज वंडर फुल एंड एक्साइटेड मोमेंट टू बी हियर. उक्त बातें विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला के अंग्रेजी बाजार में बनाये गये स्विस कॉटेज में ठहरे इंग्लैंड के स्मिथ जेन एलिजाबेथ ने अपने अनुभव बताते हुए कहीं. वे जितना सोनपुर मेले से प्रभावित है. उससे कहीं अधिक स्वीस कॉटेज में ठहरने के तजुरबे से उत्साहित व संतुष्ट दिखे. उन्होंने यहां के मेहमान नवाजी अतुलनीय बताते हुए कहा कि यहां ठहरना बिल्कुल जंगल सफारी व माउंटेनिंग का आनंद प्राप्त करने के सामान है. वहीं यहां उपलब्ध देशी खानों के जायके की वे तारिफ करते नहीं थकते. ऐसा ही कुछ नजरिया यहां ठहरे अन्य विदेशी मेहमानों का भी था. सबसे अधिक ब्रिटेन के लोग ठहरेप्रर्यटक ग्राम प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि इस वर्ष विदेशी पर्यटकों के आने की संख्या संतोष प्रद रही. कुल 48 विदेशी लोगों ने यहां ठहरने का आनंद उठाया. जिसमें सर्वाधिक संख्या ब्रिटेन से आये विदेशी सैलानियों की रही. उनके बुकिंग रजिस्टर में ब्रिटेन के 18, जापान के 14, आष्ट्रेलिया के 4, फ्रांस के 3, इंग्लैंड, अमेरिका, जर्मनी व इटली के दो-दो तथा ओमान के एक अतिथि के नाम दर्ज है. स्थानीय लोगों के लिए बुकिंग शुरू श्री कुमार ने बताया कि मेले के प्रारंभ अवधि में ही अधिक सैलानी आते हैं जबकि अंतिम दो सप्ताहों में उनकी संख्या कम हो जाती है. पर्यटक ग्राम में कुल 20 स्वीस कॉटेज, फाइव स्टार सुविधा युक्त बने है. विदेशी सैलानियों की संख्या कम होने एवं कॉटेज रिक्त होने के कारण यहां ठहरने का किराया घटाकर 650 रुपये प्रति दिन कर दिया गया है एवं स्थानीय व इंडियन लोगों के लिए भी बुकिंग शुरू कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें