फर्जी केसीसी मामले में एक दर्जन पर प्राथमिकी बनियापुर. फर्जी भू-स्वामित्व प्रमाणपत्र दाखिल कर केसीसी खुलवा लाखों रुपये बैंक से लोन निर्गत कराने को लेकर एक दर्जन लोगों पर बनियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मामला सहाजितपुर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का है. मामले की प्राथमिकी शाखा प्रबंधक लालबाबू प्रसाद ने दर्ज करायी, जिसमें लुल्हा धनाव गांव की निर्मला देवी, दिलीप कुमार मिश्रा, शशिकांत मिश्रा, रंजीत मिश्रा, पुष्पकांत मिश्रा, विजय कुमार सिंह, धनाव के रजनी कुमार मिश्रा, विजय कुमार मिश्रा, बेरूई के परमात्मा सिंह, भटवलिया के चंद्रमा सिंह, बंगालीपट्टी के रामजी सिंह तथा देवलखा भट्टी के नरेंद्र कुमार प्रसाद को नामजद किया है. मामले का खुलासा तब हुआ, जब उक्त लोगों द्वारा प्रस्तुत एलपीसी की जांच अंचलाधिकारी से करायी गयी. जांच के दौरान सीओ ने सभी का एलपीसी फर्जी पाया, जिसकी लिखित सूचना बैंक को भेजी. इसके बाद शाखा प्रबंधक हरकत में आये और उक्त लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी. बताते चलें कि पूर्व में भी एसबीआइ, सहाजितपुर में केसीसी लोन में फर्जीवाड़ा करनेवाले आधा दर्जन से ज्यादा लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी जा चुकी है. इधर, फर्जीवाड़ा पर लोन लेेने के मामले में प्राथमिकी दर्ज होने से फर्जी ऋण धारकों में हड़कंप मचा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है. जल्द ही नामजदों की गिरफ्तारी की जायेगी.
फर्जी केसीसी मामले में एक दर्जन पर प्राथमिकी
फर्जी केसीसी मामले में एक दर्जन पर प्राथमिकी बनियापुर. फर्जी भू-स्वामित्व प्रमाणपत्र दाखिल कर केसीसी खुलवा लाखों रुपये बैंक से लोन निर्गत कराने को लेकर एक दर्जन लोगों पर बनियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मामला सहाजितपुर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का है. मामले की प्राथमिकी शाखा प्रबंधक लालबाबू प्रसाद ने दर्ज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement