दिघवारा : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार को प्रखंड के विभिन्न गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की अप्रत्याशित भीड़ नजर आयी. दूर-दराज से पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने लंबी दूरी तय कर गंगा घाटों तक पहुंचते हुए आस्था की डुबकी लगायी एवं हर जगह गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता नजर आया.
दिन भर गंगा घाटों पर छठ पर्व जैसी छटा दिखी. अहले सुबह सुदूरवर्ती गांव समेत नगर के विभिन्न इलाकों से झुंड बना कर श्रद्धालुओं का जत्था गंगा स्नान के लिए घाटों की ओर जाता दिखाई पड़ा. सभी रास्ते श्रद्धालुओं से गुलजार दिखे. सूर्योदय होने के बाद जैसे-जैसे धूप खिलती गयी, श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा होता गया.
आमी के अंबिका भवानी घाट पर ज्यादा भीड़ दिखी एवं हजारों श्राद्धालुओं ले आस्था की डुबकी लगाने के बाद गरीबों के अन्न दान किया. नगर के शंकरपुर रोड, रायपट्टी, मझौवा व बरबन्ना के अलावे मलखाचक, पिपड़ा, मिल्की व बोधा छपरा आदि घाटों पर दोपहर तक स्नानार्थियों की भीड़ नजर आयी. आस्था की डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं में हर उम्र के लोग नजर आये. बच्चे, बूढ़े व जवान हर किसी ने पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान की परंपरा को आस्था भाव के साथ पूरा किया.
जगह-जगह श्रद्धालुओं ने घाटों पर पंडितों के द्वारा पढ़े जाने वाले पाठ का श्रवण कर विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर गरीबों के बीच अन्न दान किया. कहीं घाटों पर, तो कहीं घरों में श्रद्धालु ठेकुआ नारियल, सत्तू व मूली जैसे पारंपरिक भोजन का सेवन करते नजर आये.