छपरा (सारण) : एस्बेस्टस व्यवसायी सोहन कुमार गुप्ता के खाते से फर्जी तरीके से निकाले गये तीन लाख रुपये को नगर थाना पुलिस के प्रयास से 24 घंटे के अंदर बरामद कर लिया गया. काशी बाजार निवासी व्यवसायी के खाते से उसी के कर्मचारी ने चेक चुरा कर राशि की निकासी कर ली थी.
मोबाइल पर एसएमएस के जरिये राशि डेबिट होने की जानकारी मिलते ही व्यवसायी ने नगर थाना पहुंच कर थानाध्यक्ष रवि कुमार को इसकी सूचना दी. नगर थानाध्यक्ष रवि कुमार ने तत्परता दिखायी और भारतीय स्टेट बैंक की बाजार शाखा में पहुंच कर इसकी जांच की. जांच में यह स्पष्ट हो गया कि व्यवसायी के ही एक कर्मचारी ने एक युवती की मदद से राशि की निकासी की.
इसके बाद पुलिस सक्रिय हो गयी तथा व्यवसायी के घर एवं रिश्तेदारों के यहां छापेमारी शुरू की. दबाव में आकर जालसाज कर्मचारी ने राशि लौटा दी. व्यवसायी सोहन कुमार गुप्ता ने राशि बरामदगी में नगर थानाध्यक्ष द्वारा दिखायी गयी तत्परता के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया.