बिना टिकट प्लेटफाॅर्म पर गये तो खैर नहीं सख्ती. दिघवारा में रेलवे की भूमि पर कब्जा जमाये दुकानदारों का लगाया गया आर्थिक दंडमंडल रेल प्रबंधक ने किया सोनपुर से गोल्डेनगंज तक के कई स्टेशनों का निरीक्षणबिना प्लेटफाॅर्म टिकट के प्लेटाफाॅर्मों तक पहुचे लोगों को लगाया गया आर्थिक दंडअतिक्रमित दुकानों के अलावा रेलकर्मियों में दिखा हड़कंप दिघवारा में गंदगी फैलानेवाले दुकानदाराें पर लगाया 2000 का आर्थिक दंड स्टेशन पर कई वर्षों से पूछताछ केंद्र नहीं होने का यात्रियों ने लगाया आरोपनोट: दिघवारा से फोटो मेल से भेजा गया है. संवाददाता, दिघवारासोनपुर-छपर कचहरी रेलखंड के मध्य सोनपुर से लेकर गोल्डेनगंज तक कई स्टेशनों का गुरुवार को सोनपुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल ने औचक निरीक्षण किया. इससे रेलकर्मियों में हड़कंप देखा गया. इतना ही नहीं, दिन भर के अपने निरीक्षण के क्रम में डीआरएम श्री अग्रवाल ने गोल्डेनगंज, अवतार नगर व दिघवारा आदि स्टेशनों पर रेलवे की भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण करनेवाले दुकानदारों के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार करते हुए कठोर कार्रवाई की. इस कारण रेलवे की अतिक्रमित भूमि पर अवैध रूप से कब्जा जमानेवाले दुकानदारों की कई दुकानों को रेल प्रशासन द्वारा तोड़ दिया गया. डीआरएम श्री अग्रवाल ने गोल्डेनगंज स्टेशन पर निरीक्षण के क्रम में कई आवश्यक निर्देश दिये एवं एक रेल कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई भी. बाद में श्री अग्रवाल अवतार नगर स्टेशन पहुंचे, जहां स्टेशन पर मौजूद यात्री सुविधाओं का जायजा लिया. फिर दिन के 11 बजे दिघवारा स्टेशन पहुंचते डीआरएम सबसे पहले पूर्वी रेलवे ढाला पहुंचे, जहां रेलवे की अतिक्रमित भूमि पर बसीं कई दुकानों को तोड़ कर हटाने का निर्देश दिया. इसके बाद स्टेशन परिसर पहुंचे डीआरएम ने प्लेटफाॅर्म पर घूम रहे कई यात्रियों व स्थानीय लोगों से यात्रा व प्लेटफाॅर्म टिकट की मांग की एवं टिकट नहीं दिखाने पर कार्रवाई का आदेश दिया. प्लेटफाॅर्म टिकट की मांग होने पर यात्रियों में हड़कंप मच गया व कई यात्रियों को प्लेटफाॅर्म टिकट नहीं होने पर फाइन लगाया गया. इतना ही नहीं, श्री अग्रवाल द्वारा स्टेशन कैंपस के दक्षिणी छोड़ के बाहर कई घंटों तक खड़े होकर परिसर के दुकानदारों द्वारा रेलवे की अतिक्रमित भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. कई दुकानदारों को रेलवे की भूमि का अतिक्रमण करने के लिए रेलवे के नियमानुसार तत्काल दंडित कर राजस्व की वसूली की गयी. वहीं रेलवे परिसर में गंदगी फैलाने के लिए परिसर के एक दुकानदार को दो हजार रुपये का दंड भी लगाया. निरीक्षण के क्रम में अप व डाउन दिशा की ओर जानेवाली दर्जनों ट्रेनों में सवार यात्रियों के टिकट की जांच की गयी एवं बेटिकट यात्रियों को दंडित किया गया. कई रेलकर्मी बांह पर पट्टा लगा कर ट्रेनों में सवार यात्रियों के अलावा प्लेटफॉर्म पर घूम रहे लोगों के टिकटों की जांच करते नजर आये. वहीं, डीआरएम के जाने के बाद दुकानदारों व स्थानीय लोगों में रोष देखा गया. आमलोगों ने आरोप लगाया कि स्टेशन के दो प्लेटफाॅर्मों पर शौचालय, यूरिनल, शेड व पानी की उपलब्धता के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता है. वहीं, राजस्व की वसूली में रेलवे कड़ा रुख अख्तियार करती है, जो सही नहीं है. स्टेशन पर कई वर्षों से पूछताछ केंद्र नहीं है एवं जो लोग स्टेशन अधीक्षक कार्यालय में चल रहे पूछताछ केंद्र से ट्रेनों का पता लगाने जाते हैं उन लोगों के खिलाफ भी प्लेटफाॅर्म टिकट की उपलब्धता न बता कर दंडित किया जाता है. सभी लोगों ने एक स्वर में कहा कि रेलवे के पदाधिकारी पहले संसाधनों की उपलब्धता पर ध्यान दें. फिर कार्रवाई करें, तो किसी को कोई आपत्ति नहीं होगी.
BREAKING NEWS
बिना टिकट प्लेटफॉर्म पर गये तो खैर नहीं
बिना टिकट प्लेटफाॅर्म पर गये तो खैर नहीं सख्ती. दिघवारा में रेलवे की भूमि पर कब्जा जमाये दुकानदारों का लगाया गया आर्थिक दंडमंडल रेल प्रबंधक ने किया सोनपुर से गोल्डेनगंज तक के कई स्टेशनों का निरीक्षणबिना प्लेटफाॅर्म टिकट के प्लेटाफाॅर्मों तक पहुचे लोगों को लगाया गया आर्थिक दंडअतिक्रमित दुकानों के अलावा रेलकर्मियों में दिखा हड़कंप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement