छपरा (सारण) : जिले के मानपुर-गड़खा पथ पर पकवा ईनार के पास टेंपो-ट्रैक्टर के बीच हुई टक्कर में गंभीर रूप से घायल युवक की मौत गुरुवार की रात सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. दुर्घटना शाम को होने के बाद घायल मिथिलेश कुमार पांडेय को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया,
जिसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. घायल ने रास्ते में दम तोड़ दिया. वह रिविलगंज थाना क्षेत्र के देवरिया गांव के वीरेंद्र पांडेय का 30 वर्षीय पुत्र मिथिलेश कुमार पांडेय है. घायल की मौत के बाद भगवान बाजार थाने के पुअनि राकेश राय ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया तथा परिजनों को सौंप दिया. मृतक के पिता वीरेंद्र पांडेय के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है.
दुर्घटना का कारण टेंपो और ट्रैक्टर के चालकों द्वारा गति पर से नियंत्रण खो देना है. इसके अलावा सड़क दुर्घटना में दो अन्य लोग घायल हो गये, जिसमें खैरा थाना क्षेत्र के तकिया गांव के मुमताज तथा रसूलपुर थाना क्षेत्र के घुरापाली गांव के प्रकाश रंजन शामिल हैं. इन दोनों का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है.