23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला की हत्या का आरोपित पहले भी कर चुका है हत्या

महिला की हत्या का आरोपित पहले भी कर चुका है हत्या आजीवन कारावास की हो चुकी है सजाहाइकोर्ट से मिली थी जमानत संवाददाता, मांझीधुसहां गांव में ईंट के मामूली विवाद में महिला के चचेरे देवर द्वारा चाकू से गोद कर हत्या किये जाने के बाद तरह-तरह के चर्चा हो रही है. एक ईंट को लेकर […]

महिला की हत्या का आरोपित पहले भी कर चुका है हत्या आजीवन कारावास की हो चुकी है सजाहाइकोर्ट से मिली थी जमानत संवाददाता, मांझीधुसहां गांव में ईंट के मामूली विवाद में महिला के चचेरे देवर द्वारा चाकू से गोद कर हत्या किये जाने के बाद तरह-तरह के चर्चा हो रही है. एक ईंट को लेकर महिला को अपनी जान गंवानी पड़ी. इसके पूर्व भी विवाद को लेकर इसी घर के एक चौकीदार दशरथ यादव को जान गंवानी पड़ी थी. वहीं, कल मारी गयी हेवांती देवी भी इसी घर की बतायी जाती है. मृतका हेवांती नौ बच्चों की थी मां मृतका हेवांती देवी सात पुत्रियों व दो पुत्रों की मां थी. वह अपने जीवनकाल में तीन बेटियों की शादी की चुकी थी. अभी चार बेटियों व दो पुत्रों की शादी नहीं हुई है. इन बेटियों की शादी कैसे होगी. बच्चों के सिर से मां का साया उठ चुका है. छोटा बेटा धनु (सात वर्ष) का भरण-पोषण कैसे होगा, इसी की भी चिंता लगी हुई है. मामूली विवाद में तीन बच्चों का भरण-पोषण का जिम्मा बहनों के ऊपर है. पति के बयान पर दर्ज हुई प्राथमिकीसोमवार को धुसहां गांव में महिला की हत्या के मामले में पति रंगलाल यादव के बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में चचेरे भाई हरेराम यादव पर अपनी पत्नी हेवांती देवी को चाकू मार कर हत्या करने का आरोप लगाया है. हरेराम पहले भी एक चौकीदार की हत्या कर चुका है. वर्ष 2005 में हरेराम यादव चौकीदार दशरथ यादव की भी हत्या कर चुका है. चौकीदार घर से अपने ड्यूटी पर थाना आ रहा था, तभी आरोपित ने नरवन गांव के समीप चाकू मार दिया था. बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी. इस मामले में आरोपित हरेराम को आजीवन कारावास की सजा हो चुकी है तथा वह अभी उच्च न्यायालय से जमानत पर है. क्या कहते हैं थानाध्यक्षजमीन संबंधी विवाद में हरेराम पहले भी एक हत्या कर चुका है. सोमवार को भी हेवांती देवी की चाकू मार कर हत्या कर दी है. आरोपित को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा तथा मामले में स्पीडी ट्रायल करा कर सजा दिलायी जायेगी. प्रभाकर पाठकथानाध्यक्ष, मांझी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें