किसानों में बंटेगा 26000 क्विंटल गेहूं का होगा अनुदानित दर पर वितरण संवाददाता-छपरा (सारण). जिले के किसानों को 26000 क्विंटल प्रमाणित बीज अनुदानित दर पर वितरित किया जायेगा. जिले के सभी पंचायतों में शिविर लगाकर बीज बांटा जायेगा. इस बाबत जिला कृषि पदाधिकारी कृष्णकांत झा ने सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया है. किसानों के बीच अधिकृत विक्रेताओं के द्वारा बीज का वितरण किया जायेगा. रबी 2015-16 के तहत प्रमाणित बीज वितरण के पहले किसानों का चयन किसान सलाहकारों और प्रखंड कृषि पदाधिकारी करेंगे. क्या कहते हैं अधिकारी अनुदानित दर पर गेहूं के प्रमाणित बीज वितरण के लिए सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे दिया गया है. बीज वितरण की कार्रवाई शुरू करने को कहा गया है.कृष्णकांत झाजिला कृषि पदाधिकारी, सारण इन बीजों का होगा वितरण गेहूं का बीज 26000 क्विंटल राइ सरसों का बीज 32.05 क्विंटल चना, मसूर, मटर- 1476 क्विंटलसंकर मक्का बीज-702 क्विंटल बीजों पर देय अनुदान प्रमाणित गेहूं बीज- 1000 रुपये प्रति क्विंटल राइ सरसों बीज- 2000 रुपये प्रति क्विंटल चना, मसूर, मटर बीज- 702 क्विंटल संकर मक्का बीज – 5000 रुपये प्रति क्विंटल खास बातेंअधिकृत बिक्रेता प्रमाणित बीज का वितरण करेंगे बीएओ बीज वितरण पंजी का करेंगे संधारण व सत्यापन अनुमंडल कृषि पदाधिकारी बीज के नमूना का संग्रह करेंगेकिसान सलाहकार व कृषि समन्वयक करेंगे अनुशंसा, देंगे वितरकों का मोबाइल नंबर अधिकृत विक्रेता साइन बोर्ड लगाकर अनुदानित बीज वितरक का प्रदर्शन करेंगेप्रखंड स्तर पर शिविर में बीज वितरण की सूचना किसानों को दी जायेगी
BREAKING NEWS
किसानों में बंटेगा 26000 क्विंटल गेहूं का होगा अनुदानित दर पर वितरण
किसानों में बंटेगा 26000 क्विंटल गेहूं का होगा अनुदानित दर पर वितरण संवाददाता-छपरा (सारण). जिले के किसानों को 26000 क्विंटल प्रमाणित बीज अनुदानित दर पर वितरित किया जायेगा. जिले के सभी पंचायतों में शिविर लगाकर बीज बांटा जायेगा. इस बाबत जिला कृषि पदाधिकारी कृष्णकांत झा ने सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement