23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड चमका बाजार, करोड़ों का कारोबार

लीड चमका बाजार, करोड़ों का कारोबार धनतेरस. सजे-धजे बाजारों में दिन भर पूरे शबाब पर दिखी ग्राहकों की चमकमोबाइल और टीवी की खरीद में टूटे सारे पुराने रिकॉर्ड ज्यूलरी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों की दुकानों पर उमड़े खरीदार ब्रांडेड सिक्के व इलेक्ट्रॉनिक्स आइटमाें ने ग्राहकों को खूब लुभायाफोटो 3 बरतन व पीतल दीपों की खरीदारी करते […]

लीड चमका बाजार, करोड़ों का कारोबार धनतेरस. सजे-धजे बाजारों में दिन भर पूरे शबाब पर दिखी ग्राहकों की चमकमोबाइल और टीवी की खरीद में टूटे सारे पुराने रिकॉर्ड ज्यूलरी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों की दुकानों पर उमड़े खरीदार ब्रांडेड सिक्के व इलेक्ट्रॉनिक्स आइटमाें ने ग्राहकों को खूब लुभायाफोटो 3 बरतन व पीतल दीपों की खरीदारी करते लोग इंट्रो : धनतेरस के साथ सोमवार को पंच पर्व की शुरुआत हो गई. त्योहार को लेकर चारों तरफ चहल-पहल और उल्लास का माहौल है. कार्तिक कृष्णपक्ष की त्रयोदशी, चतुर्दशी, अमावस्या, शुक्लपक्ष प्रतिपदा और द्वितीया तक फैले पांच पर्वों के प्रकाश पुंज में शहर से लेकर गांव-देहात तक आस्था की भक्ति में सराबोर हो गया है. सोमवार को धनवंतरि जयंती के दिन से दीपावली का पर्व शुरू हो गया है. बाजारों में चारों तरफ सुबह से लेकर रात तक धनतेरस की चमक देखी गयी, करोड़ों का कारोबार हुआ. सजी-धजी दुकानों में दिन भर ग्राहकों का जुटान रहा. मोबाइल और टीवी की खरीद में सारे पुराने रिकॉर्ड टूट गये. ज्यूलरी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों की दुकानों पर बड़ी संख्या में खरीदार उमड़े. ब्रांडेड सिक्के व दसरे इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स सबों को लुभा रहे थे. संवाददाता-छपरा (सदर). धनतेरस को लेकर शहर की मुख्य आभूषण, इलेक्ट्रानिक्स सामानों तथा बरतन के दुकानों पर पूरे दिन ग्राहकों की भीड़ जमी रही. धनतेरस के दिन बरतन, आभूषण, चांदी के सिक्के व इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों की खरीदारी को हर घर में नर-नारी शुभ मानते है. इसे लेकर सभी मुख्य व्यवसायिक मंडियों में ग्राहकों की भीड़ जमी रही. वहीं धनतेरस के दौरान जिले में ग्राहकों द्वारा चार से पांच करोड़ रुपये के चांदी के सिक्के, बरतन, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान, आभूषण आदि की खरीदारी सोमवार को किये जाने का अनुमान है. इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स की डिमांड जोरों पर : शहर की मुख्य इलेक्ट्रॉनिक्स मंडी सलेमपुर, लाह बाजार, जेपी मार्केट, मौना चौक, साहेबगंज, हथुआ मार्केट, गुदरी बाजार, भगवान बाजार अवस्थित इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों के सैकड़ों दुकानों पर सुबह से ही ग्राहक टेलीविजन, फ्रीज, इलेक्ट्रॉनिक आयरन, मोबाइल सेट, वाटर हीटर, वाशिंग मशीन आदि खरीदते देखे गये. इलेक्ट्रॉनिक सामानों के विक्रेता प्रेमनाथ प्रसाद, जयप्रकाश प्रसाद, संतोष प्रसाद आदि की माने तो इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों की बिक्री गत वर्ष के बिक्री के दुगुने से भी ज्यादे हुई है. आभूषण व चांदी के सिक्कों की धूम :धनतेरस को लेकर शहर की मुख्य व्यवसायिक मंडी साहेबगंज की विभिन्न दुकानों में पूरे दिन खरीदारों की भीड़ दिखी. ग्राहक दुकानों पर पहुंच कर आभूषण के अलावे चांदी के सिक्कों की खरीदारी करते दिखे. हालांकि अधिक ग्राहकों द्वारा पुराने जमाने के चांदी के सिक्कों के ओरिजनल नहीं होने के कारण विभिन्न ब्रांडेड कंपनियों यथा अग्नि, डिडमास, तनिष्क आदि कंपनियों के सिक्के की ओर अपना विश्वास जताते दिखे. हालांकि बाजार में स्थानीय तौर पर या बाहर से बने लक्ष्मी गणेश आदि के सिक्के भी बिके. बरतन की दुकानों पर खरीदारों का जुटान : धनतेरस में घरेलू कार्य के लिए बरतन की खरीदारी करना आम जन सबसे शुभ मानते हैं. ऐसी स्थिति में पूरे दिन ग्राहक साहेबगंज, कपड़ा पट्टी, मौना चौक, गुदरी बाजार, भगवान बाजार आदि स्थानों के अलावे ग्रामीण क्षेत्रों के गड़खा, मढ़ौरा, परसा, अमनौर, एकमा, सोनपुर, मशरक, मांझी, जलालपुर, दाउदपुर, बनियापुर आदि समस्त बाजारों में ग्राहक बरतन की खरीदारी के लिए पूरे दिन उमड़े रहे. इस दौरान दुकानदारों द्वारा खरीद-बिक्री के दौरान तौलने की सुविधा से मुक्ति के लिए प्रत्येक बरतन का वजन कर उनके मूल्य पहले से ही अंकित कर दिये गये थे. जिससे उस दौरान माप-तौल की नौबत नहीं आये. वहीं मोल-तोल भी नगण्य रहा. इस दौरान ग्राहक पीतल, तांबा, स्टील, अल्मुनियम आदि के बरतनों को अपनी जरूरत एवं पसंद के अनुसार खरीदते दिखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें