छपरा (सारण) : जिले के अमनौर में सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध व्यक्ति रविवार को घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए पुलिस ने सदर अस्पताल में भरती कराया है. घायल वृद्ध व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है. बताया जाता है कि अमनौर बाजार के समीप ट्रक के धक्के से वह घायल हो गया,
जिसे स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जिसे पुलिस द्वारा लाया गया. घायल वृद्ध अचेत है तथा अपना नाम पता नहीं बता पा रहा है. इस वजह से उसकी पहचान नहीं हुई है.
पुलिस के द्वारा घायल वृद्ध का पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल घायल वृद्ध की हालत गंभीर बनी हुई है. उसके परिजन का पता लगाने और घटना की सूचना देने के लिए पुलिस और अस्पताल प्रशासन प्रयासरत है.