19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो कन्निरों समेत एक दर्जन लोगों को आरपीएफ ने पकड़ा

दो किन्नरों समेत एक दर्जन लोगों को आरपीएफ ने पकड़ा चलाया गया सघन जांच अभियान छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन पर रेलवे सुरक्षा बल ने रविवार को सघन जांच अभियान चलाया. प्रभारी निरीक्षक डीके शर्मा के नेतृत्व में चलाये गये अभियान के दौरान अवैध वेंडरों, किन्नरों, चेन पुलिंग करनेवालों तथा स्टेशन परिसर […]

दो किन्नरों समेत एक दर्जन लोगों को आरपीएफ ने पकड़ा चलाया गया सघन जांच अभियान

छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन पर रेलवे सुरक्षा बल ने रविवार को सघन जांच अभियान चलाया. प्रभारी निरीक्षक डीके शर्मा के नेतृत्व में चलाये गये अभियान के दौरान अवैध वेंडरों, किन्नरों, चेन पुलिंग करनेवालों तथा स्टेशन परिसर में अनधिकृत रूप से घूमनेवालों को पकड़ा गया.

बलिया-सियालदह एक्सप्रेस में छपरा-बलिया रेलखंड पर दो शिक्षकों को चेनपुलिंग करते हुए पकड़ा गया. छपरा जंकशन पर दो किन्नरों को ट्रेनों में यात्रियों से जबरन रुपये वसूलते गिरफ्तार किया गया. इसी तरह दो अवैध वेंडरों को स्टेशन परिसर में खाद्य सामग्री बेचते हुए आरपीएफ के जवानों ने पकड़ लिया.

स्टेशन परिसर में अवैध ढंग से घूमते हुए आधा दर्जन लोगों को पकड़ा गया. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उन्हें रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष पेशी के लिए सोनपुर भेजा जा रहा है. छापेमारी अभियान में उपनिरीक्षक भरत प्रसाद, सहायक उपनिरीक्षक राम प्रसाद, हेड कांस्टेबुल राकेश कुमार समेत अन्य ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें