Advertisement
छपरा : फेसबुक पर अपील कर फंसे प्रत्याशी, मुकदमा
छपरा कार्यालय : सुरक्षा के पुख्ता प्रबंधों के बीच सारण जिले की दस विधानसभा सीटों पर बुधवार को शांतिपूर्ण माहौल में वोटिंग हुआ. यहां 52.50 फीसदी मतदाताओं ने लोकतंत्र के पर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की. अमनौर में दो पक्षों के बीच नोकझोंक हुई. पुलिस के पहुंचने के बाद स्थिति सामान्य हुई. आठ बूथों के […]
छपरा कार्यालय : सुरक्षा के पुख्ता प्रबंधों के बीच सारण जिले की दस विधानसभा सीटों पर बुधवार को शांतिपूर्ण माहौल में वोटिंग हुआ. यहां 52.50 फीसदी मतदाताओं ने लोकतंत्र के पर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की.
अमनौर में दो पक्षों के बीच नोकझोंक हुई. पुलिस के पहुंचने के बाद स्थिति सामान्य हुई. आठ बूथों के इवीएम में गड़बड़ी से एक घंटे देर से मतदान शुरू हुआ. छपरा के राजद प्रत्याशी रणधीर सिंह पर फेसबुक पर मतदान के लिए कथित रूप से अपील करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. परसा के दरियापुर में मोहन कोठिया गांव के बूथ पर लोगों ने वोट का बहिष्कार किया.
सुबह सात बजे से ही पोलिंग बूथों पर वोटरों की कतार लगनी शुरू हो गयी थी. पांच बजे तक मतदाता अपनी बारी का इंतजार करते देखे गये. पानापुर, अमनौर तथा मांझी के नक्सल प्रभावित कुछ जगहों पर चार बजे तक ही मतदान हुआ. एकमा, मांझी, बनियापुर, तरैया, अमनौर, परसा, छपरा, सोनपुर, मढ़ौरा, गड़खा विधानसभा क्षेत्र के कई बूथों पर मतदान की गति सुबह में तो धीमी रही, लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही मतदाताओं की उत्सुकता बढ़ी रही. अमनौर के बूथ संख्या 5, 74, 97, 174, 185, 201 एवं 222 पर इवीएम मशीन में गड़बड़ी के कारण उसे बदला गया. सोनपुर के दुधैला बूथ पर दो गुटों के बीच तनातनी के चलते माहौल गरम रहा. एकमा के अलग-अलग मतदान केंद्रों से दो लोगों को हिरासत में लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement