25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परसा विधानसभा क्षेत्र

परसा विधानसभा क्षेत्र परसा में शांतिपूर्ण रहा मतदानमोहन कोठी गांव के मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार कियासंवाददाता, परसाविधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में हुआ. कुल 55 प्रतिशत मतदान हुआ. मात्र एक स्थान पर बूथ संख्या 187 पर इवीएम गड़बड़ी के कारण थोड़ी देर के लिए वोटिंग बाधित रही, जिसे तत्काल त्वरित कार्रवाई कर दूर कर दिया […]

परसा विधानसभा क्षेत्र परसा में शांतिपूर्ण रहा मतदानमोहन कोठी गांव के मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार कियासंवाददाता, परसाविधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में हुआ. कुल 55 प्रतिशत मतदान हुआ. मात्र एक स्थान पर बूथ संख्या 187 पर इवीएम गड़बड़ी के कारण थोड़ी देर के लिए वोटिंग बाधित रही, जिसे तत्काल त्वरित कार्रवाई कर दूर कर दिया गया. आरओ धर्मवीर कुमार ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय, संझा कोठी स्थित बूथ संख्या 167 के मोहन कोठी गांव के मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार किया. कहीं से कोई भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं प्राप्त हुई एवं कोई भी गिरफ्तारी नहीं की गयी. अपनी युवा अवस्था से प्रत्येक चुनाव में वोट डाला. अब जीवन के बुर्जुगावस्था में उसे कैसे छोड़ देता. उस जज्बे के तहत वोट डालने आया कि अच्छे प्रतिनिधि चुने जायेंगे, जो क्षेत्र का विकास करेंगे व अच्छी सरकार बनाने में सहयोग करेंगे. रामा रायबुजुर्ग वोटरफर्स्ट वोटर: डॉ सत्येंद्र कुमार सिंहसमय: 7.02 मिनटबूथ नंबर-8 (क)लोकतंत्र में चुनाव का बेहद महत्व है. पहले मतदान, फिर जलपान के तर्ज पर मैंने सर्वाधिक प्राथमिकता वोट डालने को दिया. हमारा वोट ही अच्छी सरकार बना सकता है, जो जनकल्याण का कार्य कर सके. लोगों को स्वच्छ मतदान के प्रति सक्रिय होना चाहिए.प्रथम पाली में हुई भीड़अन्य चुनावों के ट्रेंड के उलट इस बार प्रथम पाली में ही मतदाता बूथों पर अधिक संख्या में पहुंचे. कृषि आदि का मौसम नहीं होना भी इसका कारण है. ठंडे-ठंडे मौसम में लोग में वोट के प्रति उत्साह देखा गया. मतदानकर्मी भी थे खुशपरसा हाइस्कूल में बनाये गये आदर्श बूथ की व्यवस्था पर वोट डालने आये मतदाता तो खुश थे ही, मतदान कर्मी भी काफी उत्साहित दिखे. जोश भरे माहौल में मतदाता व मतदानकर्मी मतदान कार्य संपन्न करा रहे थे. शारदा सिन्हा को खूब सुनाआदर्श मतदान केंद्र के बाहर लगाये गये एलसीडी पर चल रहे मतदाता जागरूकता का गाना-बजने से भी लोगों ने भरपूर मनोरंजन किया. विशेष तौर पर लोक गायिका शारदा सिन्हा के गानों को लोगों ने खूब पसंद किया. सम्मानित हुए मतदाताआरओ सह बीडीओ धर्मवीर कुमार ने जहां एक ओर वृद्ध मतदाता को सम्मानित किया, वहीं युवक-युवतियों को भी खूब प्रोत्साहन दिया एवं मतदान में बढ़ चढ़ कर हिस्स लेने की अपील की. 110 वर्षीय वृद्ध मतदाता रामा राय को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें