समर्थकों के विश्वास पर लड़ रहा हूं चुनाव: इसरार नोट: फोटो नंबर 25 सी.एच.पी 29 कैप्सन होगा- जनसंकर्प करते मो. इसरार नगरा. मढ़ौरा विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार इसरार अहमद खां को भारी मतों से विजयी बनाये जाने के लिए धोबवल पंचायत के पूर्व मुखिया दयानंद सिंह और सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने कार्यकर्ताओं की बैठक की. इसमें सभी कार्यकर्ताओं को तन-मन-धन से सहयोग करने का संकल्प लिया. बैठक को संबोधित करते हुए इसरार अहमद खां ने कहा कि कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के विश्वास के बल पर ही मैं इस चुनाव में खड़ा हूं. मेरी जीत जनता की जीत होगी. उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों का जनसंपर्क कर लोगों से अपने पक्ष में वोट करने का आग्रह किया. उन्होंने बहुआरा, अफौर, कालुपुर, खोदाइबाग, शिल्हौड़ी, फिरोजपुर, सराय, बंगरा, माधवपुर आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क किया. इस दौरान मसकुर आलम, प्रदीप कुमार सिंह, शीलानाथ सिंह, हरेंद्र राय, जमाल हैदर खां, मोहन राय, दयानंद सिंह, अखलाक खां, सत्येंद्र राय, राजू रंजन सिंह, आरिफ रजा, शोहराब आलम, जमाल अख्तर, मोहम्मद कलाम, इसहाक खां समेत अन्य लोग जनसंपर्क में शामिल थे.
BREAKING NEWS
समर्थकों के वश्विास पर लड़ रहा हूं चुनाव: इसरार
समर्थकों के विश्वास पर लड़ रहा हूं चुनाव: इसरार नोट: फोटो नंबर 25 सी.एच.पी 29 कैप्सन होगा- जनसंकर्प करते मो. इसरार नगरा. मढ़ौरा विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार इसरार अहमद खां को भारी मतों से विजयी बनाये जाने के लिए धोबवल पंचायत के पूर्व मुखिया दयानंद सिंह और सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement