17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुलूस के दौरान करेंट लगने से युवक की मौत

जुलूस के दौरान करेंट लगने से युवक की मौत जुलूस में ताजिये को सहारा देकर चल रहा था युवकहाइटेंशन तार से ताजिये के संपर्क में आने पर हुआ हादसासंवाददाता, दाउदपुर (मांझी)स्थानीय थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव में ताजीया मिलन के जुलूस के दौरान नंदलाल सिंह कॉलेज के समीप 11 हजार धारा प्रवाहित विद्युत तार की […]

जुलूस के दौरान करेंट लगने से युवक की मौत जुलूस में ताजिये को सहारा देकर चल रहा था युवकहाइटेंशन तार से ताजिये के संपर्क में आने पर हुआ हादसासंवाददाता, दाउदपुर (मांझी)स्थानीय थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव में ताजीया मिलन के जुलूस के दौरान नंदलाल सिंह कॉलेज के समीप 11 हजार धारा प्रवाहित विद्युत तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक जैतपुर गांव के झुलन मियां का 17 वर्षीय पुत्र शहाबुद्दीन जुलूस में ताजिये को सहारा देकर चल रहा था. इसी बीच अंधेरे के कारण हाइटेंशन तार से ताजिये का स्पर्श हो गया. इस दौरान पांच लोग करेंट की चपेट में आ गये. करेंट लगते ही ताजिये को छोड़ जमीन पर गिर पड़े. मिली जानकारी के अनुसार, उक्त तजिये में जेनेरेटर के द्वारा लाइन की व्यवस्था की गयी थी, जिसके तार का एक हिस्सा शहाबुद्दीन के हाथ में था. जैसे ही तजिये के उपरी हिस्से का चांद तार से सटा, तो शहाबुद्दीन की झटके के साथ गिरते ही मौत हो गयी. घटना की सूचना पाकर परिजनों पर पहाड़ टूट पड़ा. वहां मौजूद सभी लोग मर्माहत हो गये. मालूम हो कि शहाबु के पिता झुलन मियां डंका बजाते थे. नदी में डूबने से पिछले वर्ष उनकी मौत हो गयी थी. अब बेटे की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. इस घटना से आसपास के लोगों ने काफी दुख व्यक्त किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें