21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपहृत की बरामदगी के लिए थाना पहुंचे सैकड़ों ग्रामीण

अपहृत की बरामदगी के लिए थाना पहुंचे सैकड़ों ग्रामीण दशहरा से रहस्मयी ढंग से गायब है 30 वर्षीय अभय बड़े भाई के बयान पर थाने में अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज अपहरण के विरोध में बंद रहा शीतलपुर बाजारएसपी के आश्वासन के बाद माने ग्रामीणनोट:फोटो नंबर 24 सी.एच.पी 1,2 है कैप्सन होगा- दिघवारा थाना […]

अपहृत की बरामदगी के लिए थाना पहुंचे सैकड़ों ग्रामीण दशहरा से रहस्मयी ढंग से गायब है 30 वर्षीय अभय बड़े भाई के बयान पर थाने में अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज अपहरण के विरोध में बंद रहा शीतलपुर बाजारएसपी के आश्वासन के बाद माने ग्रामीणनोट:फोटो नंबर 24 सी.एच.पी 1,2 है कैप्सन होगा- दिघवारा थाना पहुंचे शीतलपुर के ग्रामीण, अपहृत युवक का फाइल फोटो संवाददाता, दिघवाराथाना क्षेत्र के शीतलपुर बाजार से दशहरा के दिन से अपहृत 30 वर्षीय युवक अभय राय की बरामदगी की मांग को लेकर शनिवार को शीतलपुर बाजार बंद रहा एवं सैकड़ों की संख्या में दुकानदार व उसके परिवार के सदस्यों ने दिघवारा थाना पहुंचकर अपहृत युवक की अविलंब बरामदगी की मांग की. सुबह के लगभग आठ बजे शीतलपुर के सैकड़ों ग्रामीणों ने थाना पहुंच कर पहले थानाध्यक्ष सतीश कुमार से बात की. फिर ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल ने सोनपुर एसडीओ मदन कुमार व एसडीपीओ मो. अली अंसारी से मिल कर युवक की अविलंब बरामदगी की मांग को दोहराया. ग्रामीणों को शांत करने के उद्देश्य से थानाध्यक्ष श्री कुमार ने प्रतिनिधिमंडल के एक सदस्य को एसपी सत्यवीर सिंह से बात करायी, जहां एसपी श्री सिंह ने अपहृत युवक की पुलिस द्वारा अविलंब बरामदगी का भरोसा दिया, तब जाकर आक्रोशित ग्रामीण अपने घरों को लौटे तब जाकर शीतलपुर बाजार की दुकानें खुल सकीं. बताते चलें कि दशहरा के दिन शीतलपुर निवासी गंगा विशुन राय के 30 वर्षीय पुत्र अभय राय उस समय रहस्मयी ढंग से गायब हो गया, जब वह बाजार करने शीतलपुर आ रहा था. उधर, घटना के बाद उसके बड़े भाई अजय राय के बयान पर थाने में अपहरण की आशंका को लेकर अज्ञात लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले का अनुसंधान कर रही है एवं कई मोबाइलों के कॉल रिकार्ड को खंगाला जा रहा है. जल्द ही अपहृत युवक को बरामद कर लेने की संभावना है. उधर, ग्रामीणों व दुकानदारों ने अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि अगर पुलिस शनिवार की संध्या तक अपहृत युवक को बरामद नहीं करती है, तो रविवार को शीतलपुर बाजार पूर्णत: बंद रहेगा एवं लोग रोषपूर्ण प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें