ट्रेन से गिर कर युवक की मौत
दाउदपुर(मांझी) : छपरा-सीवान रेलखंड के दाउदपुर स्टेशन पूर्वी ढाला 61 सी पर डाउन लिच्छवी एक्सप्रेस से गिर कर एक युवक की मौत हो गयी. गिरने के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से निजी स्वास्थ्य क्लिनिक पर लाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना की सूचना दाउदपुर पुलिस को मिली,
तो शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजकौशल ने बताया कि मृतक जैतपुर मठिया के ललन गिरि का 17 वर्षीय पुत्र संजीत कुमार है, जो एकमा दुर्गापूजा मेला देखने गया था. घर वापसी के दौरान पैसेंजर ट्रेन समझ कर लिच्छवी में बैठ गया. लिच्छवी के दाउदपुर में नहीं रुकने के बाद, उतरने का प्रयास किया, तो बोगी के गेट से हाथ छूट गया और नीचे गिर गया. इससे उसकी मौत हो गयी.