25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

54 अपराधी हुए जिलाबदर

54 अपराधी हुए जिलाबदर49 को प्रतिदिन निर्धारित थाने में हाजिरी लगाने का आदेश एसपी के प्रस्ताव पर डीएम ने की कार्रवाईनिर्वाचन प्रक्रिया समाप्ति तक आदेश रहेगा प्रभावी सख्ती. आदेश का उल्लंघन करनेवाले आदतन अपराधियों के संबंध में सूचना मिलने पर होगी कड़ी कार्रवाई संवाददाता, छपरा (सदर)आगामी 28 अक्तूबर को सारण जिले में बिहार विधानसभा चुनाव […]

54 अपराधी हुए जिलाबदर49 को प्रतिदिन निर्धारित थाने में हाजिरी लगाने का आदेश एसपी के प्रस्ताव पर डीएम ने की कार्रवाईनिर्वाचन प्रक्रिया समाप्ति तक आदेश रहेगा प्रभावी सख्ती. आदेश का उल्लंघन करनेवाले आदतन अपराधियों के संबंध में सूचना मिलने पर होगी कड़ी कार्रवाई संवाददाता, छपरा (सदर)आगामी 28 अक्तूबर को सारण जिले में बिहार विधानसभा चुनाव के लिए होनेवाले मतदान को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में कराने के लिए जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है. एक ओर जहां 107 की कार्रवाई के तहत बांड डाउन कराने के अलावा दर्जन भर बंदियों को छपरा कारा से दूसरे केंद्रीय कारा में स्थानांतरित किया गया है, वहीं पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह की अनुशंसा पर डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी दीपक आनंद ने सोमवार की देर संध्या 54 आदतन अपराधियों को मतदान की प्रक्रिया समाप्ति तक जिलाबदर करने तथा 49 अपराधियों को इस अवधि में निर्धारित थाने में प्रतिदिन हाजिरी लगाने का निर्देश दिया गया है. यह कदम इसलिए उठाया गया है कि संबंधित व्यक्ति अपने-अपने मतदान केंद्र या आसपास के मतदान के दौरान मतदाताओं को किसी भी स्थिति में प्रभावित नहीं कर पाये. वरीय उपसमाहर्ता सह विधि शाखा के पदाधिकारी कुमार विनोद के अनुसार, डीएम दीपक आनंद के द्वारा जारी आदेश के अनुसार चुनाव प्रक्रिया की समाप्ति तक जिलाबदर की स्थिति में जिले से बाहर रहना होगा. वहीं, थाने में हाजिरी लगानेवालों को प्रतिदिन हाजिरी लगानी होगी. इस संबंध में जिला जनंसपर्क पदाधिकारी की सूचना के अनुसार, इन 54 आदतन अपराधियों को जिलाबदर किया गया है. -गड़खा के परशुराम राय, लालबाबू सिंह, -कोपा के मजलीसपुर निवासी शांतनु कुमार सिंह-अवतार नगर थाने के गौतम टोला के उमेश सिंह-घोघराहा रामपुर के बीरा नट -मढ़ौरा थाने के टेहटी बिन टोली के मोहन राय, शिल्हौड़ी के भरत राय, टेहटी के राघो मांझी-दरियापुर के कुरई राजू उर्फ राजकुमार नट, मो. शफी -परसा के हरपुर निवासी लालबाबू मियां-दिघवारा के मलखाचक के कुणाल सिंह-इस्मैला के गुड्डू सिंह-सोनपुर पहलेजा के साहपुर जोधा राय, सब्बलपुर पछियारी टोले के मनोज कुमार राय-भेल्दी थाने के लंगड़पुर के अशोक साह -जलालपुर के मुरारी सिंह उर्फ पंकज सिंह-दरियापुर के दरिहारा चतुर्भुज के कुंदन कुमार सिंह, अर्जुन सिंह-दाउदपुर थाने के बंगरा के राम सिंह उर्फ राकेश सिंह, शीतलपुर के सुनील सिंह-एकमा थाने के रिठ के बंटी मिश्रा-बनियापुर के हरिहरपुर के संजीव कुमार उर्फ पप्पू-मशरक थाने के सिसई के रामसागर राय, चांद बरवा के मुन्ना सिंह-छपरा मुफस्सिल दहियावां के बलवंत सिंह, आलोक कुमार उर्फ राहू सिंह-जनता बाजार घुसिया टोला, सेंदुआर के मुन्ना सिंह-बनियापुर के हरिहरपुर निवासी नीलकमल उर्फ भुवर, पुछरी के सुनील महतो-मांझी के मैनपुरवा के हरेंद्र यादव, बलिराम बिंद उर्फ बलिंद्र बिंद, नचाप के धनंजय सिंह, जई छपरा के अंबुजा पांडेय -मारीपुर के दिलीप सिंह-जलालपुर के बसडीला के बिट्टु कुमार सिंह, मकसुदपुर के कृष्णा राय, कोढेया के अनिश कुमार उर्फ डबलू, मानपुर ऋषि प्रसाद -एकमा चट्टी निवासी राजू प्रसाद-रसूलपुर के अतरसन के विजय कुमार सिंह-छपरा मुफस्सिल विषेण टोला के अर्जुन सिंह-भगवान बाजार, श्याम चक के गुड्डू मांझी-बनियापुर पुचटी के बलंवत सिंह-भेल्दी मदारपुर के बसंत सिंह, सरोज सिंह -मकेर चकिया महात्मा कुमार रवि, महेश छपरा अजीत कुमार उर्फ पप्पू राय-दिघवारा के हेमंतपुर के संतोष तुरहा -जनता बाजार के चकरेह दीपक कुमार यादव, सेंदुआर के बबलू सिंह, पुनपुन सिंह, भुअर सिंह शामिल हैं. इन 49 अपराधियों को दूसरे थाने में हाजिरी लगानी होगी- विजय सिंह, खोदाई बाग, खैरा-जगदंबा पांडेय, मोहर्रमपुर, गड़खा-अशोक सिंह, रामपुर वीरभान, गड़खा-कृष्णा राय, मुकुंद राय के टोला डोरीगंज-चंदन कुमार दहिया, जगदंबा रोड, दहियावां, मुकेश तेली उर्फ मुकेश साह, छपरा नगर -विजय कुमार सिंह, आता नगर, इसुआपुर-जलेश्वर राय, राकेश राय, मधुबनी, अमनौर-सुरेश राय, भलुआ नकटा, तरैया-निरंजन सिंह,बड़की फुलवरिया, मांझी-विजय कुमार सिंह उर्फ डबलू सिंह, शेरपुर, सतीश कुमार सिंह, धावलपुर, मढ़ौरा-अरुण कुमार उर्फ राकेश जी, फतेहपुर, परसा-संजय कुमार सिंह, कुरैया, दिघवारा-सैयद राजवाड़ा, मलया सिंह, तरैया, रामाधार सिंह छपिया, तरैया-विजय कुमार दास, बनौता, चंदन कुमार, बनौता, दरियापुर -सुखाड़ी राय उर्फ राजा बाबू, मानपुर, सोनपुर-तेजबहादुर सिंह, थाना दाउदपुर-चीनी साह, नगरा-रंजीत कुमार ब्याहुत, कादीपुर, खैरा-जदुवंश सिंह, ध्रुप शेखपुरा, नागेंद्र सिंह, रसूलपुर, अमनौर-पप्पू सिंह, बेन छपरा, मशरक-समंजय सिंह, पिपरा, सहाजितपुर-अशोक गिरि, सोहई गाजन के मठिया, बनियापुर-दीनबंधु सिंह, नून नगर, जलालपुर-अशोक राय, तिलकार, रंजीत सिंह, भरहोपुर, एकमा-रंजीत राय राम धनाव, अशोक कुमार गुप्ता, सत्येंद्र पांडेय, पुछरी, बनियापुर-मुबारक हुसैन उर्फ छोटन मियां-चैनवा, अठडीला, रसूलपुर -राकेश सिंह, बाघाकोल, मकेर-एम कुमारी, रवि रंजन कुमार सरायसहो, दरियापुर-मो. शेराज गोसार्इपुर, काजू सिंह, आमी, शैलेंद्र कुमार, बसतपुर, उपेंद्र राय, मीरपुर भुआल, दिघवारा-नन्हकू, रिविलगंज, राज उर्फ राजकुमार सिंह, नयका बड़का, बैजुटोला, नीरज कुमार सिंह उर्फ कंचन सिंह, लोहा टोला, रिविलगंज -आलोक सिंह, रामपुर रुद्र, सुनील सिंह, चकिया, पानापुरजिन आदतन अपराधियों को जिलाबदर किया गया है वे आदेश प्राप्ति के बाद जिले में दिखाई देते हैं, तो उनकी सूचना आमजन पुलिस व प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों को दे सकते हैं. वहीं, जिन्हें प्रतिदिन हाजिरी लगाने का आदेश दिया गया है, उन्हें अपने दायित्व का निर्वहण करना होगा, अन्यथा अग्रतर कार्रवाई की जायेगी. मतदाताओं को भयमुक्त करने के उद्देश्य से ही यह कार्रवाई की गयी है. दीपक आनंदडीएम, सारण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें