डोरीगंज (छपरा) : महागठबंधन के नेता जनता के बीच जाकर उनके मुद्दों पर चर्चा करने के बजाय अनाप-शनाप की बातें कर जनता को गुमराह करने की चेष्टा कर रहे हैं. चर्चा करना ही है, तो सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली जैसी जनता से अहम जरूरतों से जुड़े मुद्दों पर होनी चाहिए.
उक्त बातें सदर प्रखंड के डुमरी स्थत डुमरी हाइ स्कूल के प्रांगण में शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहीं. अपने भाषण के दौरान नीतीश सरकार के विकास दावे को आड़े हाथों लेते हुए उपस्थित जनसमूह से पूछा कि क्या आपकी गांवों में बिजली, सड़कें तथा विद्यालयों में पठन-पाठन की व्यवस्था ठीक-ठाक है न. तो भीड़ ने कहा नहीं, फिर उन्होंने पूछा नहरों में पानी अभी तक पहुंचा की नहीं, भीड़ से आवाज आयी नहीं, फिर उन्होंने पूछा समय पर खाद बगैरह तो मिलती होगी.
जवाब मिला, नहीं. उसी स्थल पर मौजूद कुछ स्कूली छात्राओं की ओर मुखातिब होकर पूछा पढ़ाई कैसे करती हो, जवाब मिला कि लालटेन से. फिर उन्होंने पूछा कि तेल मिलता है कि नहीं. इस पर जवाब मिला नहीं. इस पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि चलिए मान लीजिए की कुछ भी नहीं मिलता, पर बिजली का बिल तो मिलता है. इस पर सभास्थल तालियों एवं ठहाकों से गूंज उठा. इससे पूर्व सभा का संबोधन जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश उपाध्याय, महिला मोरचा की अध्यक्ष मंजू देवी, मुखिया विनोद सिंह, शिवनाथ सिंह, विजय सिंह तथा भाजपा के कई नेताओं ने भी संबोधित किया.