दिघवारा : प्रखंड के शक्तिपीठ स्थल अंबिका भवानी मंदिर, आमी में शुक्रवार को नवरात्र के चौथे दिन मां के दरबार में पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने माता के पिंडी रूप के दर्शन कर अपनी मुरादों के पूर्ण होने की कामना की. नवरात्र के अन्य दिनों की तरह शुक्रवार को भी मां के दरबार का पट खुलतेे ही पूजा-अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गयी.
वहीं, सुबह तीन बजे से ही पाठ करनेवाले श्रद्धालुओं द्वारा उद्घाोषित दुर्गा सप्तशती के श्लोकों की गूंज सुनायी पड़ी. मंदिर के हर कोने में पाठ करनेवाले श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना में तल्लीन देखा गया. पाठ की समाप्ति के बाद भक्तों ने मंदिर की परिक्रमा की. फिर पंक्तिबद्ध होकर मां के पिंडी रूप के दर्शन किये. आम से लेकर खास लोगों ने मां के दरबार में अपनी हाजिरी लगायी एवं पूजा-अर्चना कर समृद्धि व खुशहाली की कामना की. दिन भर मंदिर में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा.
वहीं, क्षेत्र के विभिन्न घरों में पाठ करनेवाले श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा के कूष्णमांडा रूप की स्तुति की एवं विधिवत तरीके से पूजा-अर्चना कर फलाहार किया.